Sreeleela Viral Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट अपने जनरल नॉलेज की वजह से कई बार सोशल मीडिया पर मजाक की वजह बन चुकी है. वहीं अब हाल ही में पुष्पा 2 फेम साउथ एक्ट्रेस श्रीलीला की तुलना एक्ट्रेस आलिया भट्ट से की जा रही है. उनका एक वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो आर्ट्स कॉलेज के स्टूडेंट से ऐसा सवाल पूछ रह है, जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर उनका मजाक बन रहा है.
श्रीलीला का उड़ा सोशल मीडिया पर मजाक
दरअसल, हाल ही में साउथ एक्ट्रेस श्रीलीला अपनी आने वाली फिल्म ‘पराशक्ति’ के प्रमोशनल इवेंट के लिए एक आर्ट्स कॉलेज में पहुंची. इस दौरान का एक वीडियों सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. एमबीबीएस बैकग्राउंड से आने वाली एक्ट्रेस श्रीलीला ने आर्ट्स कॉलेज में छात्रों से पूछा, ‘यहां कितने डॉक्टर हैं?’ उनके इस सवाल के बाद पूरा हॉल ठहाकों से गूंजने लगा, लेकिन एक्ट्रेस को तुरंत याद दिलाया, ‘यह आर्ट्स कॉलेज है!’ वहीं श्रीलीला की शर्मिंदगी भरी मुस्कान और सह-कलाकारों शिवाकार्तिकेयन और अथर्वा की हंसी ने इस मूमेंट को और भी ज्यादा मजेदार बना दिया. अब श्रीलीला का यह वीडियों पूरें इंटरनेट पर मजाक की वजह बना हुआ है. लोग सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की तुलना आलिया भट्ट की जनरल नॉलेज से कर रहे हैं.
#Sreeleela‘s reaction after asking “How many doctors are here?” In an Arts college..😅 SK & Atharvaa..😄pic.twitter.com/Q7Dcrpft62
— Laxmi Kanth (@iammoviebuff007) January 8, 2026
श्रीलीला ने की है मेडिकल की पढ़ाई
बता दें कि 24 वर्षीय एक्ट्रेस श्रीलीला ‘पराशक्ति’ से तमिल सिनेमा में डेब्यू कर रही हैं. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से आने से पहले उन्होंने मेडिकल की पढ़ाई की है. श्रीलीला ‘पेली संदाडी’ और ‘धमाका’ जैसी हिट फिल्मों से काम कर चुकी हैं. वहीं फिल्म पुष्पा 2 में उनका ‘किसिक’ सॉन्ग खूब वायरल हुआ था.