संबंधित खबरें
सैफ मामले के संदिग्ध की एक और तस्वीर आई सामने, हमले के बाद बदले थे कपड़े
Saif Ali Khan Attacked: जिस हथियार से हुआ सैफ अली खान पर हमला, कितना खतरनाक है वो हेक्सा ब्लेड?
ऑटो ड्राइवर ने किया सैफ अली खान पर एहसान,खोले काली रात के ऐसे राज, एक-एक डिटेल सुन कांप जाएगी रूह
पैसों की है जरूरत…मैंने पूछा कितने चाहिए", Saif Ali Khan के घर क्या हुआ उस रात, सब कुछ आया सामने!
सैफ अली खान के संदिग्ध हमलावर का खतरनाक प्लान आया सामने, 5 घरों में पहले भी लगा चुका था सेंध
Paatal Lok का दूसरा सीजन रिलीज, Jio ने फैंस को दी बड़ी खुशखबरी, बिना सब्सक्रिप्शन के अब देख पाएंगे सीरीज, बस करना होगा ये काम
India News (इंडिया न्यूज़), Katrina Kaif-Alia Bhatt and Vicky Kaushal at Airport, मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और कटरीना कैफ (Katrina Kaif) दोनों की गिनती एक समय पर बॉलीवुड के बेस्ट फ्रेंड में होती थी। बता दें कि दोनों नेहा धूपिया (Neha Dhupia) के शो में भी साथ-साथ नजर आई थीं। लेकिन, दोनों के बीच एक कॉमन फैक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) रहें। जब रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था, तो उस वक्त कटरीना-आलिया और दोस्ती में दरार को लेकर भी मीडिया में कई खबरें आई थीं।
लेकिन, दोनों ने ही हमेशा एक-दूसरे को अपना दोस्त बताया। अब एक लंबे समय बाद आलिया भट्ट और कटरीना कैफ एक-दूसरे संग अच्छा समय बिताते हुए नजर आए। इस वीडियो में दोनों के साथ विक्की कौशल भी नजर आ रहें हैं।
आपको बता दें कि गुरुवार, 15 जून को आलिया भट्ट और कटरीना कैफ दोनों को पैपराजी ने एयरपोर्ट पर स्पॉट किया। आलिया भट्ट ब्राजील में होने वाले नेटफ्लिक्स के इवेंट टुडुम 2023 के लिए रवाना हो रही थीं। बता दें कि आलिया भट्ट की पहली हॉलीवुड डेब्यू फिल्म ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ का ट्रेलर इस इवेंट में फैंस को दिखाया जाएगा। वहीं दूसरी तरफ ‘जरा हटके, जरा बचके’ की रिलीज के बाद अब विक्की कौशल कटरीना कैफ के साथ वेकेशन पर निकले हैं।
सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ये वीडियो शेयर किया है, जिसमें दोनों अचानक ही एयरपोर्ट पर एक-दूसरे से जब टकराए, तो दोनों ने पहले एक-दूसरे को गले लगाया। इसके बाद अपनी-अपनी फ्लाइट का इंतजार कर रहे आलिया और कटरीना एयरपोर्ट के फर्स्ट क्लास लाउंज में चिल करते हुए नजर आए।
what a lucky guy 😂 pic.twitter.com/7R6aZBnRMq
— Khushi🍂 (@khushilovesaloo) June 15, 2023
आलिया भट्ट को कटरीना कैफ और विक्की कौशल का चिल करते हुए ये वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद फैंस सोशल मीडिया पर कटरीना कैफ और आलिया की खिंचाई करते हुए नजर आ रहे हैं।
Katrina, vicky and Alia her next JLZ costar at Mumbai airport yesterday#katrinakaif #Vickykaushal #AliaBhatt pic.twitter.com/CXurLEzxnv
— myqueenkay (@myqueenkay1) June 15, 2023
एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “रणबीर की शिकायत कर रही होगी”। दूसरे यूजर ने लिखा, “तीनों रणबीर कपूर की बातें करते हुए”। अन्य यूजर ने लिखा, “आलिया, प्लीज कहीं तो विक्की-कटरीना कैफ का पीछा करना बंद कर दो”। आपको बता दें कि आलिया-रणबीर साल 2022 में शादी के बंधन में बंधे थे, तो वहीं कटरीना-विक्की ने साल 2021 में शादी की थी।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.