India News (इंडिया न्यूज़), Alia Bhatt Get Trolled, दिल्ली: देश के प्रधानमंत्री मोदी ने 14 अक्टूबर को एनएमएसीसी में 141वें आईओसी सेशन का उद्घाटन किया। वहीं ऐसा पहली बार हुआ था कि मुंबई में आईओसी का सेशन हुआ हो। इस सेशन में इस नेता को साथ बॉलीवु़ड के कई दिग्गज सितारें भी शामिल हुए थे। जिसमें शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, आलियी भट्ट और रणबीर कपूर ने शिरकत कि थी। वहीं सेलेब्स ने सेशन के बाद कैमरा के सामने पोज भी दिए।
सेशन कि तस्वीर हुई वायरल
बता दें कि सेशल के खत्म होने के बाद उसकी एक इनसाइड तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। तस्वीर में देखा जा सकता है कि शाहरुख खान और दीपिका एक दूसरें के साथ बैठे हुए है। वहीं पीछे आलिया भट्ट अपने पति रणबीर कपूर के साथ बैठी हुई है। तस्वीर के वायरल होने की वजह बताए तो इसमें आलिया सोती हुई नजर आ रही है। जिसो लेकर अब आलिया सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हो रही है। जिसमें दर्शकों ने रणबीर को भी घेर लिया है।
कपल हुए ट्रोल
सोशळ मीडिया पर तस्वार के वायरल होने के बाद लगातार इसपर कमेंट भाा आना शुरु हो चुके है। एक यूजर ने लिखा, ‘वे इतने बोर हो गई हैं कि आलिया पावर नैप लेते हुए दिख रही हैं’ एक और शख्स ने कमेंट किया, ‘आलिया को घर जाना है’ वहीं एक यूजर ने कमेंट में लिखा, ‘आलिया सो ही गई’ इसके अलावा दर्शको ने रणबीर कपूर को दीपिका पादुकोण के साथ रहे उनके रिलेशनशिप को लेकर भी ट्रोल कर रहे हैं। एक शख्स ने कमेंट में लिखा, ‘जब आपका एक्स आपके सामने खड़ा होता है और आप और आपके पार्टनर को नींद आ रही होती है’
ये भी पढे़:
- Navratri Special Film: बॉलीवुड की इन फिल्मों में देखें मां दुर्गा की भव्य झलक, नवरात्रि में भरें भक्ति का जोश
- APJ Abdul Kalam Birth Anniversary: संघर्षों से भरा रहा अब्दुल कलाम का जीवन, जानें मिसाईल मैन बनने का रोचक किस्सा
- उन्नाव में गंगा की रेत पर मिले सैकड़ों शव! कोरोना से भी भयंकर मंजर देख डरे लोग