Alia Bhatt: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट अपनी बेहतरीन एक्टिंग के साथ ही सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. उन्होंने हाल ही में एक बड़ा खुलासा किया, जिसमें उन्होंने बताया कि साल 2022 में मां बनने के बाद उनकी जिंदगी पूरी तरह से बदल चुकी है. उन्होंने ‘एस्क्वायर इंडिया’ को दिए एक इंटरव्यू में खुलकर बातचीत की. उन्होंने कहा कि कई बार उनका मन किया कि वे अपने सोशल मीडिया अकाउंट को पूरी तरह से डिलीट कर दें. इसके बाद वे चकाचौंध भरी दुनिया से दूर होकर केवल अपने काम पर ध्यान देना चाहती हैं.
किससे दूर होने से डरती हैं एक्ट्रेस?
उन्होंने ये भी कहा कि सोशल मीडिया अकाउंट डिलीट करने के बाद वे अपने फैंस से दूर हो जाएंगी, जिन्होंने लंबे समय से उन्हें सपोर्ट किया. हालांकि उन्होंने कहा कि कई बार जब वे सुबह सुबह सोकर उठती हैं, तो सोचती हैं कि वे केवल अपना सोशल मीडिया अकाउंट डिलीट करना चाहती हैं. वे एक ऐसी एक्ट्रेस बनना चाहती हैं, जो सिर्फ एक्टिंग करे. वे बार-बार सोशल मीडिया की बातचीत में शामिल नहीं होना चाहती हैं. हालांकि ऐसा करने से उन लोगों से कनेक्शन खत्म हो जाएगा, जिन्होंने उनके करियर में उन्हें सपोर्ट किया, जिसके कारण वे ऐसा नहीं कर पाती हैं.
राहा की तस्वीरों से भरी पड़ी है फोटो गैलेरी
एक्ट्रेस ने बातचीत में कहा कि जब वे अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में शेयर करने के बारे में सोचती हैं, तो उन्हें लगता है कि अब उनकी पर्सनल लाइफ, इतनी पर्सनल हो गई है कि कि उन्हें शेयर करना थोड़ा मुश्किल लगता है. उनके फोन की फोटो गैलेरी पूरी राहा की तस्वीरों से भरी हुई है. अपनी तस्वीरें लेने के लिए उन्हें सोचना पड़ता है और काफी मेहनत करनी पड़ती है. उन्होंने बताया कि मां बनने के बाद उनकी जिंदगी में कई बड़े बदलाव हुए हैं. ये इंसान के शरीर के साथ ही उसकी सोच को भी बदल देता है.