India News (इंडिया न्यूज़), Alia Bhatt Book Dedication To Her and Ranbir Kapoor Daughter Raha: आलिया भट्ट ने 2022 में मां बनी, जब उन्होंने अपने पति रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के साथ अपने पहले बच्चे, राहा (Raha) का स्वागत किया। मां-बेटी की जोड़ी की बॉन्डिंग कई मौकों पर देखने को मिली है, जिसके साथ उन्होंने फैंस का दिल जीत लिया है। अब हाल ही में 16 जून को आलिया ने अपने बच्चों की किताब लॉन्च की, जिसका कनेक्शन राहा से है। अभिनेत्री के पास अपने छोटे से एक के लिए बेहद प्यारा समर्पण था।
आपको बता दे कि एक सोशल मीडिया यूजर ने आलिया भट्ट की हाल ही में लॉन्च की गई किताब से एक स्नैपशॉट साझा किया, जिसमें उनकी बेटी राहा कपूर को समर्पित किया गया था। नोट में लिखा था, “मेरी बच्ची के लिए, राहा। यह और जो कुछ भी मैं करती हूं, वह सब आपके (लाल दिल) के लिए है।”
प्रशंसक अपनी बेटी के लिए आलिया के प्यार से खौफ में थे और ट्वीट के उद्धरणों और उत्तरों में उनकी प्रशंसा का प्रदर्शन किया। एक यूजर ने इस पोस्ट को शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा, “मेरी बच्ची के लिए।” अब इस पर फैंस लाइक करने के साथ कमेंट कर अपने रिएक्शन दे रहें हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘एक माँ के रूप में आलिया के पास मेरा पूरा दिल है।’ किसी यूजर ने लिखा, ‘चुप रहो यह अब तक की सबसे प्यारी चीज है।’
बता दें कि आलिया और रणबीर ने प्राइवेसी बनाए रखने के लिए राहा के जन्म के कुछ समय बाद तक राहा का चेहरा लोगों के सामने रिवील किया था। दरअसल, उन्होंने क्रिसमस 2023 पर अपनी पहली उपस्थिति दर्ज की थी और सोशल मीडिया पर राहा की तस्वीरें छा गईं थीं। इसके अलावा आलिया ने भी अपने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी की कुछ झलकियां भी शेयर की हैं।
आलिया भट्ट के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने अभिनेता वेदांग रैना के साथ अपनी आगामी फिल्म जिगरा की शूटिंग पूरी कर ली है। यह एक्शन थ्रिलर फिल्म दशहरा वीकेंड के दौरान 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। इसके अलावा, वासन बाला द्वारा निर्देशित ‘जिगरा’ करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस और आलिया के इटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित है। साथ ही आलिया अपनी वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स फिल्म की तैयारी भी कर रही हैं, जिसमें वो शरवरी वाघ के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी। इसके बाद वो संजय लीला भंसाली के साथ दूसरी बार काम करेंगी। महाकाव्य लव एंड वॉर क्रिसमस 2025 पर सिल्वर स्क्रीन पर हिट होने वाली है, जिसमें रणबीर कपूर और विक्की कौशल सह-कलाकार हैं।
PM Modi Leaves Kuwait: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को कुवैत की अपनी दो दिवसीय "सफल" यात्रा…
India News (इंडिया न्यूज़), IPS transfer in UP: नए साल से ठीक पहले योगी सरकार…
वाल्मीकिनगर से होगी शुरुआत India News (इंडिया न्यूज),Bihar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विकास को धरातल…
India News (इंडिया न्यूज),Health And Fitness:स्वस्थ रहने के लिए जितना जरूरी है संतुलित आहार लेना,…
Russia Ukraine War: यूक्रेन ने रूस के शहर कजान की एक इमारत पर बड़ा ड्रोन…
India News (इंडिया न्यूज),Syria: सीरिया में तख्तापलट के बाद पूरी दुनिया इस बात को लेकर…