India News (इंडिया न्यूज़), Alia Bhatt Movie Love And War: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इन दिनों अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में काफी बिजी चल रहीं हैं। बता दें कि हाल ही में आलिया भट्ट ने अपनी आने वाली फिल्म ‘जिगरा’ (Jigra) की शूटिंग खत्म कर ली है। अब आलिया भट्ट जल्द नई फिल्म की शूटिंग शुरू करने वालीं हैं। बीते दिनों उनकी फिल्म ‘लव एंड वॉर’ (Love And War) का एलान हुआ था। वहीं अब संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) इस फिल्म का लेकर एक अपडेट सामने आया है। दरअसल, आलिया भट्ट इस फिल्म में किस रोल में नजर आने वाली हैं, इस बात का खुलासा हो गया है।
‘लव एंड वॉर’ में आलिया का होगा ये किरदार
आपको बता दें कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर शादी के बाद पहली बार एक-दूसरे के साथ काम करते नजर आएंगे। ऐसे में फैंस के मन में कई सवाल भी आए कि आखिर इस फिल्म में कौन किस तरह के किरदार में नजर आएगा। अब फिल्म से जुड़ी एक बड़ी अपडेट सामने आई है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, आलिया इस फिल्म में जैज सिंगर के रोल में नजर आने वाली हैं। कहा जा रहा है कि ये किरदार उनके करियर का सबसे शानदार कैरेक्टर होगा।
क्या होगी फिल्म की कहानी?
‘लव एंड वॉर’ की कहानी को लेकर बताया गया कि ये लव ट्रायंगल पर बेस्ड होगी। इसमें रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट के अलावा विक्की कौशल (Vicky Kaushal) भी नजर आएंगे। हालांकि, रिपोर्ट में रणबीर कपूर और विक्की कौशल के किरदार को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म की तैयारी शुरू हो चुकी है और इसकी शूटिंग इस साल नवंबर या दिसंबर के महीने से शुरू हो सकती है। इसे अगले साल 2025 में क्रिसमस के मौके पर रिलीज भी जा सकता है।
आलिया भट्ट का वर्कफ्रंट
आलिया भट्ट के वर्कफ्रंट की बात करें तो जल्द फिल्म ‘जिगरा’ में नजर आएंगी। ये फिल्म 27 सितंबर 2024 रिलीज होगी। इसके अलावा बैजू बावरा में नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके साथ रणवीर सिंह नजर आएंगे।
Salman Khan ने मजाक उड़ाने पर Kunal Kamra पर मानहानि का मुकदमा किया दर्ज! जाने मामला – India News