India News (इंडिया न्यूज़), Alia Birthday Wish, दिल्ली: बॉलीवुड के एक्टर रणबीर कपूर आज अपना 41वां जन्मदिन मना रहे हैं। ऐसे में उनकी पत्नी आलिया ने उन्हें सोशल मीडिया पर खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है। इसके लिए आलिया ने सोशल मीडिया पर कुछ अन्देखी तस्वीरों को शेयर किया। जिसमें आलिया अपने पति पर प्यार लुटाते हुए नजर आई।

अन्देखी तस्वीरों की किया शेयर

बता दे कि आलिया भट्ट ने पति रणबीर कपूर के जन्मदिन पर खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई देते हुए कुछ अन्देखी तस्वीरों को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया। इसमें कुछ तस्वीरें उनकी शादी की थी। तो कुछ खास मौको की इसके साथ ही बता दे कि आलिया ने तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा,

“मेरा प्यार.. मेरा सबसे अच्छा दोस्त.. मेरी सबसे ख़ुशी की जगह.. जैसे ही आप मेरे ठीक बगल में बैठकर अपने गुप्त खाते से यह कैप्शन पढ़ रहे हैं.. 😬😬 मैं बस इतना ही कहना चाहूंगा.. जन्मदिन मुबारक हो बेबी… आप इसे सब जादुई बना देते हैं ♾️✨♥️”

जल्दबाजी में रचाई थी शादी

वहीं बता दें कि कपल ने 14 अप्रैल 2022 में शादी रचाई थी और शादी के कुछ महीनों बाद ही आलिया ने अपनी बेटी राहा को जन्म दें दिया था। इस खबर के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर कपल की काफी ट्रोलिंग भी कि गई लेकिन अंत में सब ठीक रहा।

 

ये भी पढ़े: