India News (इंडिया न्यूज़), Aaliya Siddiqui, दिल्ली: इस समय बॉलीवुड में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और उनकी पत्नी आलिया जिनके बीच कानूनी लड़ाई चल रही है। वह दोनो लगातार विवादों में बनें हुए है। वहीं आलिया को इस बीच बिग बॉस ओटीटी 2 पर भी देखा गया लेकिन शो में उनका सफर कुछ ज्यादा लंबा नहीं था। ऐसे ही बिग बॉस के घर से निकलने के बाद मीडिया से हुई बातचीत में नवाज़ुद्दीन के साथ बिताए प्यारें पलों को याद किया था। वहीं अब आलिया का एक नया वीडियों सोशल मीडिया पर आया है जिसमें वह नवाज़ुद्दीन के नए गानें, “यार का सताया हुआ है” पर डांस किया है।

नवाज के गानें पर डांस करती नजर आई आलिया

जैसा की सभी को पता है की अभी नवाज के फिल्म ओटीटी पर रिलीज हुई थी। जिसके बाद अब उनका लेटेस्ट ट्रैक जो की दिल टूटने और इमोशनल उथल-पुथल के बारें में है रिलीज किया गया है। इस सॉन्ग में नवाज के साथ शहनाज को भी देखा जा सकता है। इसके साथ ही बता दें की जो वीडियों आलिया ने अपने सेशल मीडिया पर डाली है उसमें उन्होंने ब्लैक कलर की ड्रेस पहलने हुए थिरकती नजर आ रही हैं। इसके साथ ही आलिया ने वीडियों को पोस्ट करते हुए लिखा ‘ये नवाज को उनके खूबसूरत गाने के लिए टोकन ऑफ लव है! इस पर थिरकने से खुद को नहीं रोक सकी…”

बिग बॉस के घर में बताई लव स्टोरी

इसके साथ ही बता दें की आलिया ने बिग हॉस के घर में अपनी और नवाज की लव स्टोरी का भी जिकर किया था। आलिया ने शो के अदंर अपने को- कंटेस्टेंट साइरस ब्रोचा से बात करते हुए अपनी और नवाज की लव स्टोरी के बारें में बताया आलिया ने लव स्टोरी बताते हुए कहा, “मैं नवाज के भाई को पहले से जानती थी। जो उस समय एक्टर के असिस्टेंट थे। उस समय मेरे पास रहने को जगह नहीं थी। पहले तो में कंफर्टेबल नहीं थी लेकिन में ने हां कर दी। मैंने सबसे पहले उनकी तस्वीरें देखीं और मुझे उनकी आंखें पसंद आईं. उनकी आंखें बहुत सेक्सी हैं. फिर हम मिले और प्यार हो गया. फिर हम साथ रहने लगे. यह हमारी जर्नी रही है”

इसके साथ ही बता दें की नवाज और आलिया की शादी को अब 19 साल हो चुके है। लेकिन शादी को तोड़तो हुए दोनो अब तलाक लेने वाले है। वह इस कपल के दो बच्चे भी है।

इटालियन शख्स को डेट कर रही है आलिया

इसके अलावा आलिया ने शो में इस बात का खुलासा भी किया था की उनकों एक बार फिर प्यार मिल गया है और खबर के मुताबिक वह एक इटालियन शख्स को डेट कर रही हैं। इसके साथ ही आलिया ने शो में कहा था की यह उनका एक दोस्ता था जिसने कमदेव की भूमिका निभाई थी। इसके अलावा उन्होंने कहा ‘तो उसने कहा कि उसे मेरी आंखें पसंद हैं और फिर हमने बात करना शुरू कर दिया. वह एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है. वह आपको सम्मान और प्यार देता है. वह आपको सुरक्षित और शिष्ट महसूस कराता है. इसलिए मैं 19 साल बाद खुलकर इस रिश्ते में आई. मैं डरी हुई नहीं थी.”

 

ये भी पढ़े: एक्टर बनने से पहले थे राइटर, नाम से हटा चुके हैं सरनेम, जन्मदिन पर जानें अनसुनी कहानी