संबंधित खबरें
Look Back 2024: इस साल किस-किस सेलेब्रिटी की हाथो चढ़ी हथकड़ी? लगे कौन-कौन से चार्जिस
Sidharth Shukla Birthday: शहनाज गिल का याद आया अधूरा प्यार, कोरे कागज पर यूं बयां किया दर्द
Rajinikanth Birthday: इस खास दोस्त की बदौलत आसमान पर बैठे हैं थलाइवा, आज भी मानते हैं इस शख्स का एहसान
Selena Gomez ने ब्वॉयफ्रेंड संग रचाइ सगाई, फोटोज डाल फ्लॉनट की डायमंड रिंग, टूटा लाखों आशिकों का दिल!
PM Modi के सामने फिसल गई Ranbir Kapoor की बुआ की जुबान, कही ऐसी बात…वीडियो में Cut बोलते दिखे प्रधानमंत्री
इस अभिनेत्री को घर बैठे मिला था सुर्खियों में आने का मौका, सिर्फ 1 फिल्म से बन गई स्टार, खलनायक के साथ हिट थी जोड़ी!
India News (इंडिया न्यूज), Pushpa 2 in Oscars: अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 को रिलीज हुए 7 दिन हो चुके हैं। एक हफ्ते में फिल्म ने ऐसा तूफान खड़ा किया कि बड़े-बड़े स्टार्स भी मात खा गए। रिलीज से पहले ही कई रिकॉर्ड तोड़ चुकी ‘पुष्पा 2’ अब सबको पछाड़ रही है। छोटे हों या बड़े एक्टर्स… इस फिल्म के लिए सभी बराबर हैं। इस फिल्म ने दुनियाभर में 1032 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। अब खबर आई है कि फिल्म को ऑस्कर में भेजने की प्लानिंग की जा रही है। हाल ही में ग्रेट आंध्रा पर एक रिपोर्ट पब्लिश हुई थी। इससे पता चला कि अल्लू अर्जुन अपनी फिल्म को एकेडमी अवॉर्ड्स में ले जाना चाहते हैं। दरअसल, वह ‘पुष्पा 2’ को लेकर काफी कॉन्फिडेंट हैं।
इस रिपोर्ट से यह भी पता चला कि अल्लू अर्जुन जिन दो कैटेगरी में फिल्म को ऑस्कर में भेजना चाहते हैं, वो हैं- बेस्ट फिल्म और बेस्ट एक्टर। अल्लू अर्जुन की प्लानिंग काफी बड़ी है। दरअसल, वह वैसा ही काम करना चाहते हैं जैसा राजामौली ने आरआरआर के साथ किया था। फिल्म को हॉलीवुड में प्रमोट करने की योजना है, ताकि यह खूब चर्चा बटोर सके।
Sidharth Shukla Birthday: शहनाज गिल का याद आया अधूरा प्यार, कोरे कागज पर यूं बयां किया दर्द
पिछले साल आरआरआर ने दुनियाभर में धूम मचा दी थी। लेकिन यह यूं ही नहीं हो गया। दरअसल, राजामौली की आरआरआर का बड़े पैमाने पर प्रमोशन किया गया। जहां एक ओर हॉलीवुड के प्रभावशाली लोगों के लिए स्पेशल शो रखे गए, वहीं दूसरी ओर यूएसए में भी इसका भव्य लॉन्च किया गया। इस कैंपेन का सकारात्मक असर भी देखने को मिला। RRR के गाने ‘नाटु नाटु’ ने ऑस्कर अवॉर्ड जीता।
फिलहाल अल्लू अर्जुन या ‘पुष्पा 2’ की टीम ने अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। लेकिन उनकी योजना राजामौली की इसी रणनीति को अपनाने की हो सकती है। ताकि उनकी फिल्म विदेशों में भी हिट हो जाए।दरअसल अल्लू अर्जुन को ‘पुष्पा: द राइज’ के लिए नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। उन्हें इस फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला है। अब उनका पूरा फोकस ऑस्कर अवॉर्ड पर है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.