India News ( इंडिया न्यूज़ ), Allu Arjun Reviews Animal, दिल्ली: रिलीज होने के साथ ही रणबीर कपूर और रश्मिका की फिल्म एनिमल चर्चा का विषय बनी हुई है। हर तरफ फिल्म को लेकर चर्चा सामने आ रही है और लोग अपना रिएक्शन भी फिल्म के लिए रख रहे हैं। फैंस से लेकर सेलिब्रिटी फिल्म पर बहुत प्यार टूट रहे हैं। वही फिल्म क्रिटिक्स से भी एनिमल को पॉजिटिव रिव्यू दिया गया है। ऐसे में अब एक सुपरस्टार ने अपना रिव्यू सामने रखा है।
अल्लू अर्जुन ने दिया एनिमल का रिव्यू
साउथ की सुपरस्टार अल्लू अर्जुन जिन्हें उनके अभिनय की वजह से काफी पापुलैरिटी हासिल है। उन्होंने संदीप रेडी वांगा की फिल्म एनिमल का रिव्यू देते हुए अपनी बात सामने रखी है। अल्लू अर्जुन ने अपने एक अकाउंट पर लंबा चौड़ा ट्वीट शेयर करते हुए फिल्म को लेकर अपने विचार को सामने रखा। उन्होंने लिखा कि एनिमल एकदम दिमाग घुमा देने वाली फिल्म है। आपको बधाई हो। इसके साथ ही उन्होंने सभी सितारों के लिए सेपरेट रिव्यू भी लिखा।
रणबीर कपूर– आप इंडियन सिनेमा के परफॉर्मेंस को एक नए लेवल पर ले गए हैं। काफी इंस्पायरिंग था। आपके मैजिक को बयां करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं है। मेरी तरफ से आपको बहुत सम्मान।
रश्मिका मंदाना-अभी तक का आपका ये बेस्ट परफॉर्मेंस था। आप फिल्म में ब्रिलियंट और काफी आकर्षित लगी हैं।
बॉबी देओल– आपके दमदार परफॉर्मेंस ने हमें चुप करवा दिया। स्क्रीन पर आपका शानदार प्रेजेंस को मैं सम्मान देता हूं।
अनिल कपूर -आप फिल्म में बहुत सहज और इंटेस लगे हैं। आपका एक्पीरियंस दिखता है सर।
तृप्ती डिमरी– आपने कई दिल तोड़े हैं। भगवान करें आप आगे भी लोगों के दिल तोड़ते रहें।
संदीप रेड्डी वांगा माइंड ब्लोइंग आपने सारी सिनेमैटिक लिमिक पार कर दी है। आपने एक बार फिर से हम सभी को गर्व महसूस करवाया है। मैं ये साफ देख सकता हूं कि आपकी फिल्में इंडियन सिनेमा को कैसे बदल रही है।
ये भी पढ़े:
- Joram: जानें मनोज बाजपेयी के फिल्म की खास बातें, दिखेगी दमदार परफॉरमेंस
- Israel Hamas War: अमेरिका ने तत्काल युद्धविराम की मांग को किया खारिज, आज होनी है ये अहम चर्चा
- Sukhdev Singh Gogamedi: 2 शूटर हुए गिरफ्तार, पूछताछ में खुले कई राज