India News (इंडिया न्यूज़), Aly Goni Injured While Shooting: बॉलीवुड के दबंग एक्टर सलमान खान (Salman Khan) के पॉपुलर शो ‘बिग बॉस 14’ से अपनी खास पहचान बनाने वाले एक्टर अली गोनी (Aly Goni) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। अपने आने वाले गाने की शूटिंग के दौरान अली गोनी एक हादसे का शिकार हो गए हैं, जिसकी वजह से उनकी बाईं आंख पर चोट आई है। इस दौरान सेट पर अली गोनी से साथ उनकी गर्लफ्रेंड जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) भी मौजूद रहीं, जो अपने बॉयफ्रेंड को दर्द में देखकर काफी हताश और परेशान नजर आईं। इस दौरान का वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है।
आपको बता दें कि एक्टर अली गोनी के साथ ये हादसा उस वक्त हुआ, जब वो और जैस्मिन भसीन अपने अपकमिंग सॉन्ग ‘सावन आ गया’ की शूटिंग कर रहे थे। तभी शूटिंग करते वक्त अचानक से अली की आंख में चोट लग जाती है और वो दर्द से कहरा उठते हैं। इस मौके का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि सफेद रूमाल की मदद से भारी बारिश में अली अपनी आंख को सहलाते हुए दिखाई दे रहें हैं। इस दौरान सेट पर मौजूद क्रू मेबर्स भी उनकी हेल्प करते नजर आए।
इसके अलावा अली की गर्लफ्रेंड जैस्मिन भी अपने लवर को इस तरह से परेशानी में देखकर बेहद टेंस नजर आ रही हैं। अली को दर्द में देख उसका रंग भसीन के चेहरे पर साफ नजर आ रहा है। हालांकि, वीडियो से ये अनुमान भी लगाया जा रहा है कि अली गोनी की चोट ज्यादा गंभीर नहीं है।
साल 2020 में सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 14’ सीजन टेलीकास्ट किया गया। इस सीजन टीवी एक्ट्रेस रुबिना दिलैक शो की विजेता बनीं। वहीं, बतौर कंटेस्टेंट्स अली गोनी और जैस्मिन भसीन ने भी इस सीजन बिग बॉस के घर में एंट्री ली थी। दोनों में से सिर्फ अली गोनी सीजन 14 के फिनाले में टॉप 5 तक अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे।
Hum Aapke Hain Koun Viral Video: हिंदी सिनेमा की सबसे चर्चित और आइकॉनिक फैमिली ड्रामा…
India News (इंडिया न्यूज़),Lucknow News: राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर इलाके में बाजार जा रही महिला…
India News (इंडिया न्यूज), RPSC Senior Teacher Exam 2024: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Robbery News: दिल्ली के पालम गांव इलाके में एक जूलर…
Nutritional value of dates: खजूर बहुत पौष्टिक और एनर्जी बूस्टर होता है। यही वजह है…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Crime: नगर निगम क्षेत्र स्थित एक निजी कैंपस में बीती…