Tanya Mittal-Amaal Mallik: बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) खत्म होने बाद भी तान्या मित्तल का जलवा लगातार बना हुआ है, उनसे जुड़ी खबरे हमेशा सोशल मीडिया पर ट्रेंड करती रहती है. हाल ही में अब बिग बॉस 19 के कंटेस्टेंट और म्यूजिक कंपोजर अमाल मलिक ने भी शो बिग बॉस 19 खत्म होने के बाद तान्या मित्तल संग अपने रिश्ते को लेकर बात की है और एक लंबा चौड़ा पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
शो “बिग बॉस 19” में दिखाया तान्या मित्तल और अमाल मलिक का रोमांस
दरअसल, सलमान खान के शो “बिग बॉस 19” में तान्या मित्तल और अमाल मलिक की दोस्ती को रोमांटिक एंगल से सोशल मीडिया पर दिखाया गया है. कई लोगों को शो में दोनों की जोड़ी बेहद पसंद आ रही थी. सोशल मीडिया पर दोनों के कई वीडियो क्लिप भी काफी वायरल हो रहे थे. जिसके बाद अब अमाल मलिक ने इस पर रिएक्ट किया है और तान्या मित्तल के साथ अपने रिश्ते को लेकर चल रही अटकलों पर बात की है. अमाल मलिक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ट्विट किया और साफ किया कि रियलिटी शो“बिग बॉस 19” में दोनों के बीच जो पल शेयर हुए और जो दिखाए गए, वे शो के फॉर्मेट के हिसाब से थे उन्हें रोमांटिक नहीं समझना चाहिए
अमाल मलिक ने तान्या मित्तल से मंगी माफी
अमाल मलिक ने पोस्ट शेयर कर लिखा, “भाई यह एक ‘टास्क’ था.” यह समझाते हुए कि कंटेस्टेंट से होस्ट या मेहमानों के निर्देशानुसार एक्टिविटी में हिस्सा लेने की उम्मीद की जाती है. डांस स्किट या परफॉर्मेंस के लिए कपल बनाना अक्सर चैनल के क्रिएटिव डायरेक्शन का हिस्सा होता है और इसे “बेमतलब के रोमांस” में नहीं बदलना चाहिए. इसके साथ ही अमाल मलिक ने तान्या मित्तल के सपोर्ट की भी सहारना की खासकर उन पलों में जब वह इमोशनली परेशान थे. तान्या को धन्यावाद कहते हुए अमाल मलिक ने पोस्ट में आगे लिखा – “मैंने गुस्से में या उसे चिढ़ाने के लिए जो कुछ भी किया, उसके लिए मुझे सच में खेद है.”
अब एक दूसरे से बात नहीं करते अमाल मलिक और तान्या मित्तल
इसके अलावा अमाल मलिक ने फैंस से उन्हें और तान्या को रोमांटिक तौर पर ना जोड़ने के लिए आग्रह किया और कहा कि ऐसी धारणाएं उनकी पब्लिक इमेज पर गलत असर डाल सकती है. इसके अलावा अमाल ने पर्सनल बाउंड्री का सम्मान करने और दोस्ती या टीम वर्क को अटकलों में न बदलने के महत्व पर जोर दिया. बता दें बिग बॉस 19 में तान्या मित्तल और अमाल मलिक ने काफी समय एक साथ बिताया है, भले ही दोनों अब एक दूसरे से बात नहीं करते है और दोनों की दोस्ती में कड़वाहट है, लेकिन शो के मीड में अमाल और तान्या एक दूसरे के बहुत अच्छा दोस्त थे. तान्या भी पूरे दिन सिर्फ अमाल का नाम रटती थी और उनका स्वेटर पहनकर घूमती थीं. लेकिन बिग बॉस 19 में दोनों की बेहद गंदी लड़ाई हो गई, जिसके बाद तान्या मित्तल और अमाल मलिक ने एक दूसरे से बात नहीं की.