हाल में रिलीज हुई मेजर मुकुंद वरदराजन के जीवन पर आधारित फिल्म ‘अमरान’, IFFI में ओपनिंग फीचर बनी हैं, इस फिल्म को 56वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव ( IFFI ) में भारतीय पैनोरमा सेक्शन की ओपनिंग फिल्म चुना गया है. इतना ही नहीं, फिल्म ‘अमरान’ को गोल्डन पीकॉक अवार्ड के लिए भी नॉमिनेट किया गया है.इस खास मौके पर बॉलिवुड और साउथ के मशहुर एक्टर कमल हासन ने फिल्म की पूरी टीम को बधाई दी है.
कमल हासन ने सोशल माीडिया पर दी टीम को बधाई
कमल हासन ने सोशल मीडिया पर फिल्म ‘अमरान’ का एक पोस्टर शेयर किया और लिखा कि “मुझे बेहद गर्व है कि अमर शहीद मेजर मुकुंद वरदराजन की कहानी, जो भारत की आत्मा को झकझोर देती है, वो अब दुनिया भर में गूंजेंगी.” कमल हासन ने आगे लिखा- “मुझे बेहद खुशी हो रही है कि #Amaran को इंटरनेशनल कॉम्पिटिशन में गोल्डन पीकॉक अवार्ड के लिए नॉमिनेट किया है और यह 56वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव, गोवा में भारतीय पैनोरमा सेक्शन की ओपनिंग फीचर फिल्म होगी. जूरी का आभारी हूं और सभी साथी नॉमिनी को बधाई. @IFFIGoa @nfdcindia @MIB_India. यह फिल्म @Rajkumar_KP की है. टीम को बधाई – @Siva_Kartikeyan, @Sai_Pallavi92, @gvprakash, #Mahendran, और @RKFI और @turmericmediaTM की पूरी टीम.”
Chennai | On his film ‘Amaran’ nominated for the prestigious Golden Peacock Award at International Film Festival of India (IFFI), Goa, Actor & MP Actor Kamal Haasan says, “The film Amaran has been selected for an international award, and I received the invitation from the Central… pic.twitter.com/7EB4qcmUE8
— ANI (@ANI) November 20, 2025
“इंडियाज मोस्ट फियरलेस: ट्रू स्टोरीज ऑफ मॉडर्न मिलिट्री हीरोज” पर बनी है फिल्म
बता दें कि हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘अमरन’ शिव अरोर और राहुल सिंह की किताब “इंडियाज मोस्ट फियरलेस: ट्रू स्टोरीज ऑफ मॉडर्न मिलिट्री हीरोज” पर बनाई गई है. इस इस किताब में मेजर मुकुंद वरदराजन पर एक चैप्टर दिया गया है. जिसमें इंदु अपने दिवंगत पति मुकुंद के जीवन और करियर की यादों में घिरी हुई है और अपने पति की तरफ से अशोक चक्र पुरस्कार लेने जा रही है. इस फिल्म में शिवकार्तिकेयन ने मेजर मुकुंद वरदराजन का किरदार निभाया हैं और साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी ने मुकुंद की पत्नी इंदु रेबेका वर्गेस का किरदार निभाया है. फिल्म में राहुल बोस, भुवन अरोड़ा, हेताक्षी वी, लालू, अनु थान, श्रीकुमार, श्यामप्रसाद, श्याम मोहन, पॉल टी. बेबी, राजू राजप्पन, शैला दास और गीता कैलाशम जैसे पॉपुलर कलाकार नजर आए हैं. वहीं कमल हासन, विवेक और आर. महेंद्रन, कृष्णानी ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है. फिल्म ‘अमरन’ साल 2024 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तमिल फिल्म है.