Ameesha Patel के पास है लाखों के लग्जरी बैग का कलेक्शन, बोली इतने में..
होम / Ameesha Patel के पास है लाखों के लग्जरी बैग का कलेक्शन, बोली इतने में कोई सपनों का घर खरीद ले

Ameesha Patel के पास है लाखों के लग्जरी बैग का कलेक्शन, बोली इतने में कोई सपनों का घर खरीद ले

Babli • LAST UPDATED : September 23, 2023, 10:26 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Ameesha Patel के पास है लाखों के लग्जरी बैग का कलेक्शन, बोली इतने में कोई सपनों का घर खरीद ले

Ameesha Patel

India News (इंडिया न्यूज़), Ameesha Patel, दिल्ली: ग़दर 2 की फिल्म एक्ट्रेस अमीषा पटेल इन दिनों अपनी सक्सेस को लेकर काफी खुश है। इस किरदार ने उन्हें रातों-रात बुलंदियों पर पहुंचा दिया हैं। इससे पहले भी अमीषा ने कई हिट फिल्में दी है लेकिन पिछले कुछ सालों से वह इस बॉलीवुड इंडस्ट्री में कम बैक करना चाहती थी। इसके लिए उन्होंने गदर 2 को चुना। इस बीच हाल ही में अमीषा ने अपने इंटरव्यू में लग्जरी लाइफ़स्टाइल के बारे में भी बातचीत की। उन्होंने बताया कि वह लग्जरी बैग्स की काफी शौकीन है। उन्होंने कहा कि उनकी कलेक्शन में कुछ बैग्स तो इतने महंगे हैं। कि कोई आम इंसान घर भी खरीद सकता है।

इतने में कोई व्यक्ति घर खरीद ले -अमीषा पटेल

बातचीत के दौरान अमीषा पटेल ने बताया कि उसके पास एक बैग है जिसकी कीमत लगभग 60 से 70 लाख रुपए है। यह बैग क्रोकोडाइल स्क्रीन से बना बिर्किन ब्रांड का एक बैग है। जिसे बैग का रोल्स रॉयल भी कहा जाता है। उन्होंने कहा कि बैग को खरीदने के लिए अक्सर लंबी वेटिंग लिस्ट भी लगती है। इसके अलावा उन्होंने अपने कई और महंगे बैग्स के बारे में भी इस बातचीत में खुलासा किया। मजाक में अमीषा ने कहा एक बैग की कीमत में कोई आम आदमी घर भी खरीद सकता है।

fallback

12 साल की उम्र मिला था पहला लग्जरी बैग

अमीषा ने बताया कि जब वो 12 से 13 साल की थी तब उन्हें पहले लग्जरी बैग गिफ्ट मिला था। वह बैग लुई विटॉन ब्रांड का एक हाई एंड बैक था। जिसके बाद उन्हें लग्जरी बैग्स का चस्का चढ़ गया था। उसके बाद उसका दूसरा बौग उन्हें 16 साल की उम्र में मिला था जो कि शनेल ब्रांड का एक लग्जरी ब्रांड था।

fallback

एक्ट्रेस का इंडस्ट्री में कम बैक

ऐक्ट्रेस अमीषा पटेल ने 2000 में फिल्म कहो ना प्यार है से अपना बॉलीवुड में डेब्यू किया था। जिसके बाद उन्होंने अपने करियर में गदर एक प्रेम कथा जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दी। बता दे कि अमीषा ने अपने करियर में लिमिटेड, भूल भुलैया, रेस जैसी कई फिल्में दी है। लेकिन यह कुछ खास हिट होती नजर नहीं आई। और अमीषा का करियर ठंडा पड़ गया। और अब हाल ही में साल 2023 में इन्होंने ग़दर 2 से इस बॉलीवुड इंडस्ट्री में कम बैक किया है।

 

ये भी पढ़े:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ad banner