India News (इंडिया न्यूज़), Mrunal Thakur and Badshah: बी-टाउन में बीती रात दिवाली की धूम देखने को मिली। वहीं छोटी दिवाली के दिन एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने अपने घर पर ग्रैंड पार्टी का आयोजन किया था, जिसमें कई दिग्गज सितारे पहुंचे। इस पार्टी में फेमस सिंगर और रैपर बादशाह (Badshah) ने एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) का हाथ थामकर पार्टी में एंट्री ली, जिसके बाद दोनों के अफेयर की खबरें सामने आने लगी। दोनों को साथ में देख सोशल मीडिया पर उनके अफेयर की चर्चा होने लगी। इन खबरों के बीच बादशाह ने चुप्पी तोड़ते हुए एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है।

मृणाल संग अफेयर की खबरों पर बादशाह ने शेयर किया पोस्ट

आपको बता दें कि सिंगर और रैपर बादशाह ने ये पोस्ट अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम की स्टोरी पर शेयर कियी है। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, “तो समझने की कोशिश कर, सिक्का उछाला गया है।” बादशाह का ये पोस्ट अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दें कि शिल्पा शेट्टी दिवाली पार्टी में बादशाह ब्लैक कुर्ते में नजर आए। वहीं, एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर सी ग्रीन कलर के लहंगे में काफी खूबसूरत लग रही थी।

मृणाल ने शेयर की थी बादशाह के साथ फोटो

शिल्पा शेट्टी की दिवाली पार्टी एक इनसाइड फोटो मृणाल ठाकुर ने अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर की थी, जिसमें वो बादशाह और शिल्पा शेट्टी के साथ पोज देती नजर आई। वहीं मृणाल की ये फोटो बादशाह ने भी रीपोस्ट की है।

मृणाल ठाकुर का वर्कफ्रंट

मृणाल ठाकुर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो हाल ही में रिलीज फिल्म ‘पिप्पा’ में नजर आई। ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 10 नवंबर को रिलीज हुई थी, जिसमें उनके साथ ईशान खट्टर, प्रियांशु पेनयुली, सोनी राजदान भी अहम रोल में है। फिल्म को दर्शकों का काफी प्यार भी मिल रहा है।

 

Read Also: