संबंधित खबरें
'मारपीट कर सिगरेट से जलाया' 16 साल की इस एक्ट्रेस पर 30 साल के एक्टर ने ढाए सितम, अदाकारा ने रो-रो कर सुनाया था दुखड़ा
‘मैंने ऋषि को कई बार वन नाइट स्टैंड करते पकड़ा’, नीतू कपूर ने पति को बताया धोकेबाज! खोल कर रख दी थी सारी सच्चाई
40 हजार फुट की ऊंचाई पर हुआ 'कोल्डप्ले' कंसर्ट! खूबसूरत नजारा देख आप भी हो जाएंगे झूमने पर मजबूर
गुस्साए डायरेक्टर ने इस अदाकारा पर लगाया 5 करोड़ का जुर्माना, काटने पड़ गए थे कोर्ट के चक्कर, फिर ऐसी बिगड़ी बात कि…?
'ऐसी बेवकूफी…', ट्विंकल खन्ना ने करीना कपूर को लेकर किया बड़ा खुलासा! सैफ अली खान मामले पर भड़की एक्ट्रेस
इस IFS अफसर की खूबसूरती के सामने जवान एक्ट्रेसेस भी फेल, एक बार देखने वाले नजरें नहीं हटा पाएंगे
India News (इंडिया न्यूज़), Salman Khan Bodyguard Shera Viral Video: एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) को सरेआम गोली मारे जाने के बाद सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इस बीच सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा (Shera) का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो सुपरस्टार की सुरक्षा को लेकर बात करते नजर आ रहें हैं। बता दें कि शेरा को वीडियो में यह कहते हुए सुना जा सकता है कि वह मरते दम तक सलमान खान के साथ रहेंगे।
आपको बता दें कि साल 2018 में दिए एक इंटरव्यू में शेरा ने कहा था, “जब तक मैं जिंदा हूं, मरते दम तक सलमान भाई के साथ रहूंगा।” इस दौरान शेरा ने यह भी बताया कि सलमान खान उन्हें फैन्स का ख्याल रखने के लिए किस तरह की हिदायत देते हैं। उनका कहना है कि सुपरस्टार उन्हें फैन्स का ख्याल रखने की सलाह देते हैं ताकि उन्हें धक्का न लगे।
View this post on Instagram
शेरा का एक और वीडियो वायरल हो रहा है जो पिछले साल का है। एएनआई से बातचीत में शेरा ने कहा था कि सलमान खान की जान को खतरा है। उन्होंने कहा था, “सलमान खान की जान को खतरा है, जिन सितारों की जान को खतरा है उनके लिए भीड़ में जाना मुश्किल है। जब आप सुरक्षा घेरे में होते हैं तो आपको सही समय पर फैसला लेना होता है। सबसे बड़ी चुनौती उनके फैंस की भीड़ को मैनेज करना होता है। हम सलमान भाई की सुरक्षा करते हैं और स्थानीय सुरक्षाकर्मी भीड़ को मैनेज करने का काम संभालते हैं।”
#WATCH | Speaking on the security of actor Salman Khan and possible threats faced by the actor, his personal bodyguard, Shera says, "…Salman Khan has a threat to his life, the stars who have a threat to life it is difficult for them to go into the crowd…When you are in… pic.twitter.com/9EuJ9LiKSq
— ANI (@ANI) October 14, 2024
राजनीति छोड़ टीवी शो में वापसी करेंगी Smriti Irani, सबसे हिट सीरियल में जल्द मारेंगी एंट्री
दरअसल, शेरा पिछले 29 सालों से सलमान खान के साथ हैं और बतौर बॉडीगार्ड उनकी सुरक्षा करते आ रहें हैं। कई मौकों पर शेरा और सलमान खान के बीच खास बॉन्डिंग देखने को मिलती है। शेरा के सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर शेरा और सलमान खान की साथ में कई तस्वीरें हैं जो उनके बीच की बॉन्डिंग को दर्शाती हैं। फैंस भी दोनों को साथ में काफी पसंद करते है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.