संबंधित खबरें
व्हाइट शर्ट, आंखों पर चश्मा… 6 दिन बाद हॉस्पिटल से मुस्कुराते हुए बाहर आए अभिनेता Saif Ali Khan, रीढ की हड्डी में घुसा था चाकू
Saif Ali Khan की जान बचाने वाले ड्राइवर को क्या ईनाम मिला? किराया लेने से कर दिया था मना…अब हुआ मालामाल
'जरा मुझे सैनेटरी पैड…' दर्द से जूझ रही थी एक्ट्रेस, तभी व्बॉयफ्रेंड ने कर दी अजीब मांग, बिना समय गवाएं पूरी कर दी हसरत
2 हफ्ते से लापता हैं भारत की तारीफ करने वाले पाकिस्तानी यूट्यूबर्स, क्या सेना ने दे दी फांसी? सच जान रह जाएंगे दंग
एक पराठे ने खोल दिया Saif Ali Khan के हमलवार का वो बड़ा राज, कॉलर पकड़कर घसीटते हुए लाई मुंबई पुलिस!
अकेले बैठकर अपनी फिल्म 'गेम चेंजर' देखने को मजबूर हुए रामचरण! ऑडियंस के लिए तरस रही फिल्म
India News (इंडिया न्यूज़), A R Rahman Shared Hindu Wedding at Mosque Video, मुंबई: ‘द केरला स्टोरी’ (The Kerala Story) का विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। कई राजनीतिक पार्टियों ने इस फिल्म पर आपत्ति जताते हुए इसे बैन करने की मांग की है। इस फिल्म को लेकर कहा जा रहा है कि ये केरल राज्य की छवि खराब करने की कोशिश है। साथ ही सांप्रदायिक सौहाद्र के लिए भी ये खतरनाक है। अब इसी बीच ऑस्कर विनिंग सिंगर एआर रहमान (A R Rahman) ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें हिंदू-कपल को शादी के फेरे लेते देखा जा सकता है। हैरान करने वाली बात है कि ये कपल एक मस्जिद के अंदर शादी कर रहा है।
आपको बता दें कि फेमस सिंगर एआर रहमान ने जो वीडियो शेयर किया है वो काफी पुराना है, लेकिन उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करने के साथ एक बार फिर से वायरल हो रहा है। फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ पर विवाद जमकर हो रहा है और इसके बाद ये वीडियो एक बार फिर चर्चा में आ गया है। इस वीडियो को शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा, “शानदार, इंसानियत के लिए प्यार बिना किसी शर्त और उपचार के होना चाहिए।”
बता दें कि एआर रहमान ने जो वीडियो शेयर किया है वो साल 2022 का है। मस्जिद में शादी कर रहे इस कपल का नाम अंजू और शरत है। अंजू की मां की माली हालत ठीक नहीं थी, जिसके बाद उन्होंने मस्जिद कमेटी से मदद मांगी और कमेटी ने भी उनकी सहायता करने के लिए हामी भर दी थी। कमेटी ने इस शादी के लिए पूरी तैयारी की और हिंदू रीति-रिवाज के साथ ये शादी संपन्न हुई। बता दें, इस शादी में करीब 1000 लोगों का इंतजाम किया गया था। इतना ही नहीं केरल के सीएम पिनरई विजयन ने भी फेसबुक पर कपल को बधाई दी थी।
Bravo 🙌🏽 love for humanity has to be unconditional and healing ❤️🩹 https://t.co/X9xYVMxyiF
— A.R.Rahman (@arrahman) May 4, 2023
इसी बीच फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ 5 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। 30 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म को सुदीप्तो सेन ने डायरेक्ट किया है। विपुल अमृतलाल शाह ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है। फिल्म में अदा शर्मा के अलावा योगिता बिहानी, सिद्धि इडनानी, और सोनिया बलानी अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.