अमित शाह ने प्रार्थना सभा में किया धर्मेंद्र को याद
इस कार्यक्रम के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि सब यहां भारी मन से धर्मेंद्र जी की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करने के लिए इकट्ठा हुए हैं… जब मैं पार्टी अध्यक्ष था और हेमा जी 2014 में मथुरा से चुनाव लड़ रही थीं, तो उन्होंने मुझे फोन किया था. उन्होंने कहा कि अगर उनका भेजा हुआ खत हेमा जी तक पहुंच जाए तो उन्हें खुशी होगी. उनकी सेहत ठीक नहीं थी, और वह धूल भरी सड़कों पर चलने या हेमा जी के लिए प्रचार करने में असमर्थ थे, लेकिन उन्होंने फोन पर जो चिंता जताई, वह सिर्फ एक औपचारिकता नहीं थी.
अमित शाह ने अपने X पर किया पोस्ट
धर्मेंद्र जी ने अपनी अभिनय कला से देशवासियों के दिलों में स्थान बनाया और उनकी अदाकारी भाषा व क्षेत्र की सीमाओं को पार कर जन-जन के मन में बस गई। भारतीय सिनेमा जगत को इस अद्वितीय अभिनेता की कमी हमेशा खलती रहेगी।
आज दिल्ली में आयोजित उनकी श्रद्धांजलि सभा में उनका स्मरण कर उनकी… pic.twitter.com/80vDch6Uil
— Amit Shah (@AmitShah) December 11, 2025
धर्मेंद्र का निधन 89 साल की उम्र में हुआ
धर्मेंद्र का निधन 24 नवंबर को मुंबई में हुआ था. अपनी बहुमुखी प्रतिभा के लिए जाने जाने वाले धर्मेंद्र ने आया सावन झूम के, शोले, चुपके चुपके, आई मिलन की बेला और अनुपमा जैसी कई क्लासिक फिल्मों से दर्शकों का दिल जीता.