India News (इंडिया न्यूज़), Upcoming Film, दिल्ली: सदी की महानायक अमिताभ बच्चन फिलहाल कौन बनेगा करोड़पति 15 को होस्ट कर रहे हैं और दूसरी ही तरफ शाहरुख खान अपनी फिल्म जवान की रिलीज को लेकर बिजी है। वही इन दोनों बड़े सितारों को लेकर खबर आ रही है कि यह जोड़ी बड़े पर्दे पर साथ नजर आने वाली है।
इन फिल्मों में साथ नजर आई सुपरहिट जोड़ी
बता दे की अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान ने मोहब्बतें, कभी खुशी कभी गम और कभी अलविदा ना कहना जैसी फिल्मों में साथ काम किया है। ऐसे में 17 साल बाद यह जोड़ी एक बार फिर बड़ी पर्दे पर नजर आएगी। इस खबर को सुनने के बाद फैंस भी अब इस इंतजार में है कि वह कब इन दोनों सितारों को साथ में बड़े पर्दे पर देख सकते है।
डॉन 3 में आ सकते हैं नजर
सूत्रों के हवाले से यह खबर आई है कि दोनों कलाकार जल्द आने वाली फिल्म डॉन 3 में नजर आ सकते हैं। इस फिल्म के अंदर रणवीर सिंह डॉन का किरदार निभाने वाले हैं। वही आशंका जताई जा रही है कि दोनों सितारे इस फिल्म में कैमियो किरदार निभा सकते हैं।
ये भी पढ़े: सामंथा और विजय ने वीडियो कॉल पर की बात, फिल्म कुशी का किया प्रमोशन