India News ( इंडिया न्यूज़ ), Amitabh Bachchan: बॉलीवुड के महानायक कहे जानें वाले अमिताभ बच्चन इन दिनों अपने शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ जूनियर को होस्ट कर रहे हैं। इसके साथ ही अमिताभ अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ को लेकर भी काफी चर्चाओं में चल रहे हैं। वहीं, अब हाल ही में, खबर आ रही है कि, अमिताभ बच्चन ने बेटी श्वेता बच्चन को अपना जुहू का बंगला गिफ्ट दे दिया है।
अमिताभ बच्चन ने श्वेता को दिया उपहार
महानायक अमिताभ बच्चन और जया बच्चन ने अपनी बेटी श्वेता नंदा को मुंबई के आलीशान जुहू के इलाके में अपना भव्य बंगला ‘प्रतीक्षा’ को उपहार में दे दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार, बच्चन परिवार ने दोनों उपहार कार्यों के लिए कुल 50.65 लाख रुपये की स्टांप ड्यूटी का भुगतान किया है। वहीं, बंगले का बाजार मूल्य 50.63 करोड़ रुपये से अधिक दिखाया गया है।
कितना कीमत है इस बंगले की
वहीं, वर्तमान नियमों के मुताबिक, मुंबई में पिता द्वारा बेटी या बेटे को उपहार में दी गई, आवासीय संपत्ति पर प्रति कार्य 1% मेट्रो उपकर के साथ नाम मात्र 200 रुपये का स्टांप शुल्क रहता है। बता दें कि, बंगला जिन दो जमीनों पर बना है, उनमें से एक 9,585 वर्ग फुट में फैला हुआ है इसका मालिकाना हक अमिताभ और जया बच्चन के पास संयुक्त रूप से था। वहीं 255 वर्ग फुट में फैली दूसरी जमीन अकेले अमिताभ के पास ही थी।
यूजर्स ने खुब किया तारीफ
बता दें कि, अमिताभ के इस निर्णय को सोशल मीडिया पर भी खूब सराहा जा रहा है। वहीं, एक यूजर ने लिखा कि, ‘बिग बी का यह कदम बहुत ही अच्छा है। बेटी को भी समान का हक दिया जाना चाहिए।’ इसके बाद दूसरे यूजर ने लिखा कि, ‘अमिताभ जी ने बेटी के लिए यह बहुत ही अच्छा सोचा है।’ एक और यूजर ने लिखा है कि, ‘अमिताभ जी के इस कदम की सराहना की जानी चाहिए।’
ये भी पढ़े-
- Telangana Election 2023: तेलंगाना चुनाव में बीजेपी सुपर एक्टिव, रक्षामंत्री ने जनसभा को किया संबोधित
- ममता बनर्जी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, लगाए गंभीर आरोप