India News (इंडिया न्यूज़), Amitabh Bachchan On PM Modi Swachh Bharat Mission: 2 अक्टूबर 2014 को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व में स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की गई। इस मिशन को बढ़ावा देने के लिए गांधी जयंती (Gandhi Jayanti) के अवसर को मद्देनजर रखते हुए स्वच्छता ही सेवा नाम की मुहिम का चलन किया गया है, जिसके चलते 1 अक्टूबर को देश के सभी नागरिकों से स्वच्छता में श्रमदान देने की अपील की गई है। बता दें कि साल 2014 में जब नरेंद्र मोदी पहली बार देश के प्रधानमंत्री बने तो उसके बाद उन्होंने भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर स्वच्छ भारत अभियान का आगाज किया।

अब इस मुहिम को हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का साथ मिला है। इस मामले को लेकर बिग बी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है।

अमिताभ बच्चन ने किया ये ट्वीट

आपको बता दें कि भारत सरकार की स्वच्छता ही सेवा मुहिम को मद्देनजर रखते हुए अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर पर लेटेस्ट ट्वीट किया है। इस ट्वीट में बिग बी ने लिखा, “यह एक राष्ट्रीय आंदोलन बन चुका है, और ‘मुख्यमंत्री सक्षम शहरी प्रतियोगिता’ और ‘मुख्यमंत्री सक्षम वार्ड प्रतियोगिता’ जैसी पहल की घोषणा की है, 1 अक्टूबर 2023 को सुबह 10 बजे, मुंबई में बृहन्मुंबई महानगरपालिका द्वारा आयोजित ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान में भाग लें और एक घंटे की श्रमदान करें, ताकि हमारी प्यारी मुंबई को सुंदर और स्वच्छ रख सकें!” सोशल मीडिया पर फैंस बिग बी के इस ट्वीट पर पॉजिटिव रिस्पॉन्स दे रहें हैं।

इन फिल्मों में नजर आएंगे अमिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन के वर्कफ्रंट की बात करें तो तरफ तो वो कई बड़ी फिल्मों में नजर आने वाले हैं। बाहुबली स्टार प्रभास की ‘कल्की 2989 यानी प्रोजेक्ट के’ और टाइगर श्रॉफ स्टारर ‘गणपत’ में दिखाई देंगे। मौजूदा समय में टीवी के रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति सीजन 15’ की वजह से बिग बी चर्चा में बने हुए हैं।

 

Read Also: नाक की सर्जरी करवाने के बाद भयानक दिखने लगी थीं प्रियंका चोपड़ा, ‘गदर 2’ के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने किया खुलासा (indianews.in)