India News (इंडिया न्यूज़), Amitabh Bachchan Shares Temple Jalsa Residence: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। अपनी पर्सनल लाइफ से लेकर प्रोफेशनल लाइफ तक के अपडेट लोगों के साथ शेयर करते हैं, जिसे उनके फैंस को काफी पसंद भी आता है। अब हाल ही में उन्होंने मंगलवार, 13 फरवरी को अपने घर के खूबसूरत मंदिर के दर्शन फैंस के साथ शेयर किए है। अमिताभ बच्चन का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
आपको बता दें कि एक्टर अमिताभ बच्चन ने अपने सोशल मीडिया एक्स (ट्वीटर) पर एक पोस्ट शेयर किया है। घर के मंदिर की लगभग चार फोटो पोस्ट की हैं। इन फोटोज में उन्होंने अपने पूजा घर की कुछ तस्वीरें शेयर की है। इन फोटोज में बिग बी पूजा करते हुए भी नजर आ रहें हैं। सामने आई इन तस्वीरों में बिग बी का मंदिर सफेद संगमरमर का बना हुआ है। पहली और दूसरी फोटो में अमिताभ बच्चन, शिवलिंग पर दूध चढ़ाते हुए नजर आ रहे हैं। तीसरी और चौथी तस्वीर में अमिताभ बच्चन तुलसी के पौधे पर जल चढ़ाते हुए दिख रहें हैं। इन फोटो को शेयर करते हुए बिग बी ने कैप्शन भी दिया है, जिसमें उन्होंने लिखा, “आस्था। दुग्ध अर्पण शिव जी पे, और जल अर्पण तुलसी पे।”
अमिताभ बच्चन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो इस समय कई प्रोजेक्ट पर काम कर रहें हैं। अमिताभ फिल्म काल्की यानी प्रोजेक्ट K में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में बिग बी एक खास किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। बीते साल उनके जन्मदिन पर प्रोजेक्ट K से फर्स्ट लुक जारी किया गया था। प्रोजेक्ट K में अमिताभ बच्चन के साथ प्रभास और दीपिका पादुकोण लीड रोल निभा रहें हैं। इनके अलावा फिल्म में सूर्या, राणा दग्गुबाती, दिशा पाटनी, कमल हासन और दुल्कर सलमान भी शामिल हैं। प्रोजेक्ट K इस साल 2024, 9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Also Read:
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…