Live
Search
Home > मनोरंजन > ‘हमको बहुत अच्छा लगा कि…’, KBC 17 के मंच पर अमिताभ बच्चन ने खीची अगस्त्य नंदा की टांग, नाना-नाती की नोकझोंक ने जीता दर्शकों का दिल

‘हमको बहुत अच्छा लगा कि…’, KBC 17 के मंच पर अमिताभ बच्चन ने खीची अगस्त्य नंदा की टांग, नाना-नाती की नोकझोंक ने जीता दर्शकों का दिल

Amitabh Bachchan on Agastya Nanda: KBC सीजन 17 के आखिरी एपिसोड में नाना अमिताभ बच्चन और नाती अगस्त्य नंदा की प्यारी नोकझोंक ने दर्शकों का दिल जीत लिया. ऐसे में चलिए जानें पूरा माजरा.

Written By: Shristi S
Last Updated: January 2, 2026 21:28:07 IST

Amitabh Bachchan Teases Grandson Agastya Nanda: कौन बनेगा करोड़पति (KBC) 17 के 2025 के आखिरी एपिसोड में अमिताभ बच्चन के नाती, अगस्त्य नंदा (Agastya Nanda), अपनी इक्कीस (Ikkis) की को-स्टार सिमर भाटिया (Simar Bhatia) और डायरेक्टर श्रीराम राघवन (Shree Ram Raghvan) के साथ हॉट सीट पर बैठे. यह एपिसोड देखने में बहुत मज़ेदार रहा, क्योंकि अमिताभ और उनके पोते के बीच एक हल्के-फुल्के पल ने सभी को हंसा दिया.

अमिताभ बच्चन ने नाती अगस्त्य नंदा की टांग खींची

जैसे ही इक्कीस की टीम स्टेज पर आई, अगस्त्य को सिमर को हॉट सीट पर आराम से बैठने में मदद करते देखा गया. जब वह बैठीं, तो उन्होंने धीरे से उनकी साड़ी का पल्लू उठाया और उसे आराम से उनके पीछे रख दिया ताकि उन्हें कोई दिक्कत न हो. अमिताभ बच्चन ने अगस्त्य के इस अच्छे काम को नोटिस किया, और बाद में शो में उन्होंने अगस्त्य को इस बारे में छेड़ा.

बिग बी ने कहा कि अगस्त्य जी, हमको बहुत अच्छा लगा कि आपने जिस तरह, सिमर का जो पल्लू लटक रहा था, वो उठाकर आपने बड़े प्यार से पीछे रख दिया. इसके लिए हम आपको बधाई देते हैं. ज़िंदगी में पहली बार हमने ऐसा करते हुए देखा है. पहले आपने कभी ऐसा किया ही नहीं, क्या वजह हो सकती है?

नाना की बातों पर शर्मा गए अगस्त्य नंदा

अगस्त्य अपने नानाजी के टांग खींचने पर शरमाते हुए हंसते दिखे, और दर्शक भी हंस पड़े, जिससे यह पल एपिसोड के खास पलों में से एक बन गया.

इक्कीस से थिएटर में डेब्यू कर रहे अगस्त्य

अगस्त्य इक्कीस से थिएटर में डेब्यू कर रहे हैं, जो अब आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस फिल्म में, अगस्त्य ने सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल, पीवीसी का रोल निभाया है. फिल्म में उनके परफॉर्मेंस की तारीफ करते हुए, बिग बी ने पहले कहा था कि आज रात उन्हें फ्रेम में देखकर, जब भी वह फिल्म के फ्रेम में आते हैं, मैं उनसे अपनी नजरें नहीं हटा पाता.. उनकी मैच्योरिटी, उनके परफॉर्मेंस में उनकी बिना मिलावट वाली ईमानदारी, उनकी मौजूदगी उस किरदार को सही ठहराती है जिसे वह निभा रहे हैं.. कोई दिखावा नहीं, बस अरुण खेत्रपाल सैनिक, जिसने 21 साल की उम्र में अपनी बहादुरी से 1971 के भारत-पाक युद्ध के दौरान देश की रक्षा की.. कुछ भी ज़्यादा नहीं, बस हर शॉट में परफेक्शन.. जब वह फ्रेम में होते हैं तो आप सिर्फ़ उन्हें ही देखते हैं.. और यह कोई नानाजी नहीं बोल रहे हैं, यह सिनेमा का एक पक्का दर्शक बोल रहा है.

इक्कीस के बारे में

श्रीराम राघवन द्वारा निर्देशित, यह फिल्म अक्षय कुमार की भतीजी, सिमर भाटिया का बॉलीवुड डेब्यू और दिवंगत दिग्गज अभिनेता, धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म भी है. यह फिल्म 1971 के भारत-पाक युद्ध के दौरान अरुण खेत्रपाल की बहादुरी और बलिदान को दिखाती है. इसमें जयदीप अहलावत और राहुल देव भी सहायक भूमिकाओं में हैं और इसे इंडस्ट्री के लोगों से पहले ही पॉजिटिव रिव्यू मिल चुके हैं.

MORE NEWS

 

Home > मनोरंजन > ‘हमको बहुत अच्छा लगा कि…’, KBC 17 के मंच पर अमिताभ बच्चन ने खीची अगस्त्य नंदा की टांग, नाना-नाती की नोकझोंक ने जीता दर्शकों का दिल

Archives

More News