ADVERTISEMENT
होम / मनोरंजन / ‘प्रोजेक्ट के’ का फर्स्ट लुक हुआ जारी, इस अवतार में दमदार दिखे Amitabh Bachchan

‘प्रोजेक्ट के’ का फर्स्ट लुक हुआ जारी, इस अवतार में दमदार दिखे Amitabh Bachchan

BY: Nishika Shrivastava • LAST UPDATED : October 11, 2023, 5:43 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

‘प्रोजेक्ट के’ का फर्स्ट लुक हुआ जारी, इस अवतार में दमदार दिखे Amitabh Bachchan

Amitabh Bachchan Birthday, Project K First Look Out

India News (इंडिया न्यूज़), Amitabh Bachchan Birthday, Project K First Look Out: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) आज अपना जन्मदिन मना रहें हैं। बर्थडे को मौके पर उन्हें ढ़ेरों बधाइयां मिल रहीं है। परिवार, दोस्त से लेकर फैंस तक सब उन्हें विश कर रहें हैं। इस बीच अब उनकी अपकमिंग फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ (Project K) की टीम ने भी बिग बी को सरप्राइज दिया है। बता दें कि ‘प्रोजेक्ट के’ सबसे चर्चित आगामी फिल्म की लिस्ट में शामिल है। इसके नाम से लेकर रिलीज डेट तक, लगभग हर एक बात सुर्खियां बटोर चुकी है। इस लिस्ट में अब एक नाम शामिल हो गया है और वो है अमिताभ बच्चन का नाम।

काल्की से बिग बी का फर्स्ट लुक हुआ जारी

आपको बता दें कि एक्टर अमिताभ बच्चन के जन्मदिन पर ‘प्रोजेक्ट के’ की टीम ने उन्हें विश करने के लिए फिल्म से उनका फर्स्ट लुक जारी कर दिया है। इस फिल्म के पोस्टर में बिग बी एकदम अलग अवतार में नजर आ रहें हैं।

क्या है ‘प्रोजेक्ट के’ का मतलब ?

‘प्रोजेक्ट के’ के नाम की घोषणा के साथ सबसे पहला और सबसे ज्यादा पूछा जाने वाला सवाल ये है कि ‘प्रोजेक्ट के’ में K का क्या मतलब है। मेकर्स ने इस सवाल का जवाब टीजर रिलीज के साथ दे दिया है। फिल्म में ‘प्रोजेक्ट के’ का मतलब है प्रोजेक्ट काल्कि।

‘प्रोजेक्ट के’ की स्टार कास्ट

‘प्रोजेक्ट के’ से अब तक प्रभास, अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण के लुक सामने आ चुके हैं। इनके अलावा भी कई दमदार एक्टर्स फिल्म का हिस्सा हैं। ‘प्रोजेक्ट के’ में सूर्या, राणा दग्गुबाती, कमल हासन और दुल्कर सलमान भी शामिल हैं। बाहुबली के बाद ये दूसरा मौका होगा जब भल्लालदेव यानी राणा दग्गुबाती और बाहुबली यानी प्रभास एक साथ फिर देखने को मिलेंगे।

 

Read Also: Aamir Khan के बेटे जुनैद करेंगे डेब्यू, फिल्म में होगा पापा का कैमियो (indianews.in)

Tags:

Amitabh BachchanAmitabh Bachchan BirthdayAmitabh Bachchan VideokalkiKalki 2898 ADProject K

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT