ADVERTISEMENT
होम / मनोरंजन / Amitabh Bachchan Old Tweet: अमिताभ का पुराना ट्वीट हुआ वायरल दर्शकों ने कहा "आपसे ये उम्मीद नहीं थी"

Amitabh Bachchan Old Tweet: अमिताभ का पुराना ट्वीट हुआ वायरल दर्शकों ने कहा "आपसे ये उम्मीद नहीं थी"

BY: Simran Singh • LAST UPDATED : July 27, 2023, 10:01 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Amitabh Bachchan Old Tweet: अमिताभ का पुराना ट्वीट हुआ वायरल दर्शकों ने कहा

Amitabh Bachchan Old Tweet

India News (इंडिया न्यूज़), Amitabh Bachchan Old Tweet,दिल्लीबॉलीवुड के बादशाह अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है औऱ रोजाना किसी ना किसी बात पर ट्वीट करे भी देखे जाते है। जिस वजह से वह सुर्खियों में भी लगातार बने रहते है। वहीं इस बार अमिताभ बच्चन को उनके ट्वीट के लिए ट्रोल किया जा रहा है। बता दें की उनका एक पुराना ट्वीट काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने महिलाओं की लॉन्जरी को लेकर सवाल पूछा था। जिसपर अब लोगों के लगातार कई कमेंट आ रहें है और कहा रहें है कि उनकों बिग बी से ऐसी उम्मीद नहीं थी।

कब किया था बिग बी ने ट्वीट

अगर बिग बी के ट्वीट की बात करें तो यह ट्वीट 2010 में किया गया था। वहीं इस ट्वीट में एक सवाल पूछा गया था, ट्वीट में लिखा, “अंग्रेजी भाषा में ब्रा एकवचन और पैंटी बहुवचन क्यों हैं?” जो ट्वीट अब तेजी से वायरल हो रहा है।

अमिताभ को किया गया ट्रोल

ऐसे ट्वीट को देखने के बाद एक यूजर ने अमिताभ के इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा, ‘आखिरकार कोई तो जरुरी सवाल पूछ रहा है’ इसके अलावा एख और यूजर ने लिखा ‘अच्छा सवाल बच्चन साहब, इसे केबीसी के अगले सीजन में पूछिएगा’ आखिर में एक यूजर ने अमिताभ को ट्रोल करते हुए लिखा, ‘आपसे ये उम्मीद नहीं थी’

इस फिल्म में आने वाले है नजर

वहीं काम की बात करें तो अमिताभ बच्चन जल्द ही एक बार फिर कौन बनेगा करोड़पति के नए सीजन के साथ जल्द नजर आएगें। इसके साथ ही बता दें की इस बार यह कौन बनेगा करोड़पति का सीजन 15 आने वाला है।

वहीं कुछ समय पहले बिग बी ने करोड़पति के सेट से एक टस्वीर को शेयर कियी था। इसके साथ स्वीर को शेयर करते हुए लिखा, “बार-बार रिहर्सल कर रहा हूं केबीसी के लिए” वहीं जानने वाली बात यह है की अमिताभ बच्चन जल्द ही नाग अश्विन की कल्कि 2898 एडी में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ प्रभास, दीपिका पादुकोण और कमल हासन लीड रोल में नजर आएंगे। ये भारत की सबसे महंगी फिल्म होने वाली है। वह आखिरी बार रणबीर कपूर के साथ ब्रह्मास्त्र में नजर आए थे।

https://twitter.com/Skinnybadger420/status/1684240805379321856?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1684240805379321856%7Ctwgr%5E78371e2880a53b48fc47ee30ca947f93ce8259ef%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.abplive.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Famitabh-bachchan-trolled-for-old-tweet-about-women-innerwears-users-says-did-not-expect-this-2461286

 

ये भी पढ़े: राघव ने सगाई के बाद जिंदगी में आए बदलावों पर की बात, कहा “अब मुझे कम चिढ़ाते हैं लोग”

Tags:

Amitabh BachchanKaun Banega Crorepati 15अमिताभ बच्चनकौन बनेगा करोड़पति 15

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT