Amrapali Dubey Dinesh Lal Yadav Relationship: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में कई जोड़ियां हैं, जो बहुत लोकप्रिय हैं. भोजपुरी सिनेमा में दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ‘ और आम्रपाली दुबे की जोड़ी सबसे ज्यादा पॉपुलर है. इन दोनों कलाकारों की ज्यादातर फिल्में सुपरहिट रही हैं. ‘निरहुआ हिंदुस्तानी‘, ‘निरहुआ रिक्शावाला‘, ‘राजा बाबू‘ ‘बॉर्डर‘ ‘सिपाही‘ और ‘लल्लू की लैला‘ वो फिल्में हैं जिनमें आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल निरहुआ नजर आए. इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की. दोनों कलाकारों की फिल्मों की लिस्ट बहुत लंबी है, जिनमें आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव की केमिस्ट्री देखने को मिली. ऑनस्क्रीन पर सफल जोड़ियों में शामिल आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव को रिश्तों को लेकर लगातार अफवाहें उड़ती रही हैं. करीब एक दशक बाद भी इसका कोई जवाब नहीं मिल पाया है.
आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव की ऑनस्क्रीन जोड़ी बहुत ही सफल है. ज्यादातर फैन्स फिल्म देखने के दौरान यही कल्पना करते हैं कि दोनों असल जिंदगी में भी पति-पत्नी होंगे. यही वजह है कि दोनों के बीच रोमांस और रिश्ते को लेकर असल ज़िंदगी में भी अफवाहें उड़ती रहती हैं. यह अलग बात है कि दोनों ने हमेशा यही कहा है कि वे सिर्फ अच्छे दोस्त हैं.
कुंभ में साथ नजर आए तो उठा था सवाल
दोनों कलाकारों की फिल्में और गाने रेगुलर ऑनलाइन ट्रेंड करते हैं, और अक्सर YouTube पर रिकॉर्ड तोड़ व्यूज़ हासिल करते हैं. यह इत्तेफाक ही है कि दोनों कई बार निजी और सार्वजनिक आयोजनों में एक साथ नजर आए हैं. आजमगढ़ से लोकसभा चुनाव के दौरान आम्रपाली दुबे अपने कोस्टार दिनेश लाल यादव के पक्ष में चुनाव प्रचार तक करती नजर आईं. इसके अलावा उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ 2025 में दोनों कलाकार साथ नजर आए. अमूमन महाकुंभ के दौरान पति-पत्नी ही जाते हैं. यही वजह है कि दोनों के बीच रिश्ते के साथ रोमांस की अफवाहों को बल मिलता रहा है.
दोनों के बीच रोमांस की अफवाह!
आम्रपाली दुबे अपने कोस्टार दिनेश लाल यादव के साथ रिश्तों को लेकर हमेशा चर्चा में रही हैं. अफवाहों के बाबत पूछे गए सवाल पर बहन आंचल दुबे के YouTube शो ‘द एड शो’ में आम्रपाली दुबे सफाई भी दे चुकी हैं. दिनेश लाल यादव के साथ रिश्ते और शादी की अफवाहों पर उन्होंने कहा कि वह ऐसे किसी से शादी करना चाहती हैं जिसे उनका परिवार चुने. दिने्श लाल यादव निरहुआ का जिक्र आने पर कहा है कि वह शादीशुदा हैं और उनके बच्चे भी हैं. शादी के सवाल पर उन्होंने कहा है कि जिन दिन उनकी शादी होगी, अफवाहें फैलाने वाले हैरान रह जाएंगे. दिनेश निरहुआ को लेकर उन्होंने कहा कि एक्टर को परेशान करना बंद करो वह शादीशुदा हैं और अपने परिवार के साथ खुश हैं. हम बहुत अच्छे दोस्त हैं और यह रिश्ता ऐसे ही बना रहेगा. वहीं दिनेश लाल यादव ने वर्ष 2000 में शादी की और उनके दो बच्चें हैं. बावजूद दोनों को बार-बार अपनी शादी और रिस्तों को लेकर सफाई देने पड़ती है.