India News (इंडिया न्यूज़), Amy Jackson Birthday: एमी जैक्सन साउथ में ‘आई’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। जितनी चर्चा उनकी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर हुई है उससे कम चर्चा उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर भी नहीं रही है। उनके 3-3 अफेयर रहे हैं। इतना ही नहीं वह बिना शादी के मां भी बन गई हैं। ऐसे में आज उनके जन्मदिन के मौके पर हम आपको उनकी निजी जिंदगी से रूबरू करा रहे हैं।
एमी ने जब ‘एक दीवाना था’ से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी तो ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी, लेकिन इसके बाद एक्ट्रेस और प्रतीक के बीच रिलेशनशिप की खबरें वायरल होने लगी थीं। इससे दोनों के बीच नजदीकी काफी बढ़ गईं।
एमी और प्रतीक ने एक-दूसरे के नाम का टैटू भी बनवाया। हालांकि, उनका रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चल सका और उनका ब्रेकअप हो गया। एमी के रिलेशनशिप की चर्चा यहीं नहीं रुकी है। दरअसल, 2013 में उनका नाम चैंपियन बॉक्सर जो सेल्किर्क के साथ जुड़ा था। दोनों के बीच काफी विवाद हुआ था। एक्ट्रेस ने अपने बॉयफ्रेंड पर मारपीट का आरोप भी लगाया था।
इसके बाद 2019 में एमी जैक्सन एक बार फिर सुर्खियों में आईं। उनका नाम बॉयफ्रेंड जॉर्ज पायंटियू से जुड़ा। दोनों बिना शादी के माता-पिता बने। एक्ट्रेस ने बेटे एंड्रियास को जन्म दिया। हालांकि, बाद में दोनों के बीच अनबन की खबरें आईं और 2022 में एमी का नाम मशहूर एक्टर एड वेस्टविक के साथ जुड़ा। दोनों को एक साथ घूमते हुए देखा गया था।
एमी और एड वेस्टविक के रिश्ते को लेकर मीडिया में खूब खबरें आईं। एक्ट्रेस 31 साल की हो गई हैं। उन्होंने अभी तक शादी नहीं की है और एक बच्चे की सिंगल मदर हैं। भले ही अब वह फिल्मों में कम एक्टिव हों, लेकिन सोशल मीडिया पर वह काफी एक्टिव रहती हैं और अपने फैन्स के साथ कोई न कोई पोस्ट शेयर करती रहती हैं।
एमी जैक्सन ने अपने करियर की शुरुआत पहले मॉडलिंग से की थी। जब वह 16 साल की थीं, तब उन्होंने मॉडलिंग में अपना करियर शुरू किया। उन्होंने साउथ से लेकर बॉलीवुड तक काम किया है। ‘आई’ और ‘थेरी’ जैसी साउथ फिल्मों में काम किया है।
यह भी पढ़ेंः-
- America: अमेरिका में भारत के दूतावास ने भारतीय छात्र पर जानलेवा हमले की निंदा की, जानें क्या कहा
- Weather Update Today: उत्तर भारत सहित Delhi-NCR में कोहरे की साया, पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही वर्फबारी