India News (इंडिया न्यूज़), Anant Ambani and Radhika Merchant Pre Wedding: अंबानी परिवार में एक बार फिर शहनाई बजने वाली है। अनंत अंबानी (Anant Ambani) और राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) की शादी को लेकर लगातार अपडेट सामने आ रहें हैं। बता दें कि गुजरात के जामनगर में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग की शाम बहुत सुहानी होने वाली है। मेहमानों की खास मेहमान नवाजी के लिए कई तरह के इंतजाम किए गए हैं। अंबानी परिवार हर एक फंक्शन को खास बनाने के लिए कोई कमी छोड़ता नहीं नजर आ रहा है। इस शाही फंक्शन का हिस्सा कई नामी हस्तियां बनेंगी, जो जामनगर पहुंच चुकी हैं।
यह भी पढ़े: Taapsee Pannu Wedding: कौन हैं Mathias Boe? जिसकी मार्च में दुल्हन बनेंगी तापसी पन्नू
आपको बता दें कि अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग में आने वाले बॉलीवुड सितारें न सिर्फ शिरकत करेंगे, बल्कि स्पेशल परफॉर्मेंस भी देंगे। शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor), बी प्राक (B Praak) सहित कई सितारें इस शाही फंक्शन का हिस्सा बनेंगे। शाहरुख खान प्री वेडिंग में होने वाले फंक्शन्स में स्पेशल परफॉर्मेंस देंगे। उनकी रिहर्सल करते हुए फोटो सामने आई थी।
इसके अलावा अनंत-राधिका के प्री वेडिंग में पूरा बच्चन परिवार शामिल होगा। अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) जामनगर पहुंच चुके हैं। इसके अलावा और भी सितारे हैं, जो जामनगर के लिए निकल चुके हैं।
प्री वेडिंग के लिए मानुषी छिल्लर (Manushi Chillar) जामनगर पहुंच चुकी हैं।
मनीष मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर ने भी गुजरात में एंट्री ले ली है। एयरपोर्ट से इनका वीडियो सामने आया था।
इसके अलावा रणवीर सिंह (Ranveer Singh) भी अनंत-राधिका के फंक्शन को अटेंड करने जामनगर पहुंच चुके हैं। रणवीर, दीपिका के बिना एयरपोर्ट पर नजर आए।
सोशल मीडिया पर सिंगर की टीम की एक झलक वायरल हो रही है, जिसमें ‘दिस इज़ व्हाट यू केम फॉर’ गायक की टीम को हवाई अड्डे से बाहर निकलते देखा गया है। इस दौरान वहां मौजूद अंबानी सिक्योरिटी ने उनका स्वागत किया।
यह भी पढ़े: Ranveer Singh: तमराज किलविश के अवतार में नजर आए रणवीर सिंह, वायरल हुआ एक्टर का नया लुक
रिपोर्ट के अनुसार बताया गया कि राधिका और अनंत के प्री-वेडिंग बैश के लिए नीता अंबानी ने मेहमानों के लिए खास स्कार्फ तैयार कराए हैं, जिसके लिए उन्होंने गुजरात की महिला कारीगरों के साथ सहयोग किया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस बीच राधिका और अनंत की शादी के उपहारों में विशेष रूप से महाबलेश्वर के दृष्टिबाधित कारीगरों द्वारा बनाई गई एक मोमबत्ती होगी। भावेश भाटिया द्वारा स्थापित ‘सनराइज कैंडल्स’ की टीम शादी के उपहारों में शामिल होने वाली मोमबत्तियां तैयार करने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है।
ICE को कांग्रेस में पेश किए गए निरंतर संकल्प व्यय विधेयक के बावजूद धन की…
Benefits of Rum: रम का सेवन अस्थमा और सांस की समस्याओं में भी लाभकारी होता…
India News (इंडिया न्यूज),Weather Update: राजधानी दिल्ली में कड़ाके की ठंड का लोगों को अभी…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: उत्तरी दिल्ली के तिमारपुर थाना इलाके में 1 आश्रम के 89…
Today Rashifal of 22 December 2024: 22 दिसंबर 2024 का दिन राशियों के लिए मिश्रित…
India News (इंडिया न्यूज),Electricity Privatization UP: पूर्वांचल और दक्षिणांचल को PPP मॉडल पर देने का…