संबंधित खबरें
खुद की बेइज्जती करवाकर कितना कमाते हैं समय रैना? हर महीने की सैलरी सून कर चक्रा जाएगा आम इंसान!
साथ निभाना साथिया की गोपी बहू बनी मां, आंगन में गूंजी किलकारियां, घर आया 'बेबी गर्ल या बेबी बॉय'?
पुष्पा 2 ने ध्वस्त किया बाहुबली 2 का एक रिकॉर्ड, एक के बाद एक फिल्मों को छोड़ रही पीछे, दर्शकों पर सिर चढ़ कर बोल रहा अल्लू अर्जुन का जादू
70 साल के इस एक्टर पर आया 31 साल की हसीना का दिल? तस्वीर ने इंटरनेट पर मचाया तहलका, हैरान रह गए फैंस
‘लापता लेडिस’ ऑस्कर से बाहर, अब क्यों इस विदेशी महिला डायरेक्टर से है भारतीयों को उम्मीद?
ऑस्कर 2025 की रेस से बाहर हुइ 'लापता लेडीज', 7.2 रेटिंग के साथ इस हिंदी फिल्म ने बनाइ अपनी जगह, जानें क्या है मर्डर मिस्ट्री!
India News (इंडिया न्यूज़), Ananya Panday Visit Gurudwara Bangla Sahib in Delhi, मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Panday) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ (Dream Girl 2) को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। बता दें कि इस फिल्म में अनन्या पांडे के साथ एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) भी नजर आने वाले हैं। ये फिल्म 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिलहाल, अनन्या इन दिनों दिल्ली में इस फिल्म की शूटिंग कर रही हैं। शूटिंग से समय मिलते ही अनन्या पांडे गुरुद्वारा बंगला साहिब में दर्शन करने के लिए पहुंचीं हैं, जहां से उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
आपको बता दें कि एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने अपने सोशल मीडिया पर गुरुद्वारा बंगला साहिब के दौरान की फोटोज शेयर की हैं। इन फोटोज में अनन्या पांडे सफेद कलर का सूट पहने नजर आ रहीं हैं। इन फोटोज में अनन्या कुंड के पास बैठकर पोज दे रही हैं। दूसकी फोटो में वो हाथ जोड़कर वाहेगुरु का आशीर्वाद ले रही हैं। तीसरी फोटो उन्होंने बंगला साहिब के कुंड की फोटो शेयर की है। आखिरी फोटो अनन्या ने प्रसाद की शेयर की है।
इन फोटोज को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन भी दिया है, जिसमें उन्होंने लिखा, “वाहेगुरु जी का खालसा वाहेगुरु जी की फतह। सब्र, शुक्र, सिमरन।” इसके साथ अनन्या ने दिल और हाथ जोड़ने वाला इमोजी ड्रोप किया है। इन फोटोज पर उनके फैंस लाइक करने के साथ जमकर कमेंट कर रहें हैं। लेकिन इसी के साथ कई लोग उन्हें वहां फोटो बैन होने के बावजूद पिक्चर क्लिक करवाने पर सवाल कर रहें हैं।
Waheguru Ji Ka Khalsa Waheguru Ji Ki Fateh 🤍🙏🏼
Sabr. Shukr. Simran. 🕊️ pic.twitter.com/QbkwgYESnI— Ananya Panday (@ananyapandayy) June 14, 2023
बता दें अनन्या पांडे की इन फोटोज पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “हमें तो अलाउड नहीं है बंगला साहिब में फोटो खिंचवाना, आपको क्यों है?” दूसरे यूजर ने भी अनन्या पांडे से सवाल करते हुए पूछा, “बंगला साहिब में तो फोटो खिंचवाना बैन है?”
अनन्या पांडे के वर्कफ्रंट की बात करें तो साल 2019 में रिलीज हुई आयुष्मान खुराना और नुसरत भरूचा की फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ के सीक्वल ‘ड्रीम गर्ल 2’ में नजर आएंगी। इस फिल्म को राज शांडिल्य ने डायरेक्ट किया है और एकता कपूर और शोभा कपूर ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.