Live
Search
Home > मनोरंजन > 90 के दशक जैसा ‘कमिटमेंट’ चाहती है अनन्या पांडे, आज के दौर के रिश्तों पर खुलकर की बात

90 के दशक जैसा ‘कमिटमेंट’ चाहती है अनन्या पांडे, आज के दौर के रिश्तों पर खुलकर की बात

अनन्या पांडे ने हाल ही में Modern Relationships और 90 के दशक के रोमांस की तुलना की है .उन्होंने कहा कि पुराने दौर में प्यार का मतलब Commitment और वफादारी होता था. अनन्या के अनुसार, आज के Social Media और डेटिंग एप्स के दौर में रिश्तों में गहराई कम हो गई है और वे खुद पुरानी फिल्मों जैसा सच्चा Romance पसंद करती है.

Written By: Mansi Sharma
Last Updated: 2026-01-24 17:06:42

Mobile Ads 1x1

Relationship Goals : बॉलीवुड की युवा स्टार अनन्या पांडे इन दिनों अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपने निजी विचारों को लेकर भी चर्चा में है.  हाल ही में अनन्या ने आज के जमाने के रिश्तों (Modern Relationships) और 90 के दशक के रोमांस के बीच के अंतर पर अपने दिल की बात साझा की है. अनन्या का मानना है कि पुराने दौर के प्यार में जो गहराई और ‘कमिटमेंट’ (Commitment) था, वह आज कहीं गायब होता जा रहा है. 

90 का दशक: प्यार का मतलब था वफादारी
अनन्या पांडे ने बताया कि वे 90 के दशक की रोमांटिक फिल्मों को देखकर बड़ी हुई है.  उनके अनुसार, उस समय प्यार का मतलब सिर्फ साथ घूमना नहीं, बल्कि एक-दूसरे के प्रति पूरी तरह समर्पित होना था अनन्या ने कहा, उस दौर में प्यार का मतलब था ‘कमिटमेंट’. अगर दो लोग साथ है, तो वे हर मुश्किल में एक-दूसरे का साथ निभाने का वादा करते थे. आज की पीढ़ी में उस धैर्य और ठहराव की कमी दिखती है. 

मॉडर्न रिलेशनशिप और सोशल मीडिया का असर
आज के दौर के रिश्तों पर टिप्पणी करते हुए अनन्या ने कहा कि ‘डेटिंग एप्स’ और सोशल मीडिया ने रोमांस को काफी बदल दिया है. आजकल लोगों के पास बहुत सारे विकल्प (Options) मौजूद है, जिसकी वजह से लोग किसी एक रिश्ते पर टिकने के बजाय जल्दी ऊब जाते है.  उनके मुताबिक, आज का प्यार थोड़ा सतही हो गया है, जहां लोग छोटी-छोटी बातों पर ब्रेकअप कर लेते है. अनन्या ने आज के रिश्तों को ‘सिचुएशनशिप’ और ‘कैजुअल डेटिंग’ जैसे शब्दों के जाल में फंसा हुआ बताया. 

पुरानी फिल्मों जैसा रोमांस है पसंद
अनन्या ने खुलासा किया कि वे स्वभाव से बहुत ‘रोमांटिक’ है और उन्हें आज भी वही पुराने खत, लंबी बातचीत और बिना किसी दिखावे वाला प्यार पसंद है.  वे शाहरुख खान और काजोल जैसी फिल्मों के उस दौर को याद करती है जहां प्यार में सादगी और एक अलग ही जादू था. अनन्या चाहती है कि उनके जीवन में भी कोई ऐसा हो जो प्यार को सिर्फ एक दिखावा न समझे, बल्कि उसे गंभीरता से निभाए.  करियर की बात करते हुए अनन्या ने कहा कि वे फिलहाल अपने काम पर पूरा ध्यान दे रही है, लेकिन वे भविष्य में एक ऐसा रिश्ता चाहती है जो 90 के दशक की याद दिला दे. उन्हें लगता है कि आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में हमें फिर से उसी पुराने ‘कमिटमेंट’ की जरूरत है ताकि रिश्तों में विश्वास और मजबूती बनी रहे. 

अनन्या पांडे का यह बयान युवाओं के बीच काफी चर्चा में है. कई लोग उनसे सहमत है कि तकनीक के इस दौर में प्यार की असली परिभाषा कहीं खो गई है. अनन्या की बातों से साफ है कि वे भले ही आज के जमाने की एक्ट्रेस हों, लेकिन उनका दिल अभी भी उसी पुराने और सच्चे रोमांस की तलाश में है. 

MORE NEWS

More News