India News ( इंडिया न्यूज़ ) Angelina Jolie : हॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस एंजेलिना जोली (Angelina Jolie) अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहती हैं। उनकी लव लाइफ विवादों से भरी रही है। इसके बाद भी वह अपने बच्चों के साथ अकेली रहती हैं। इन दिनों एक्ट्रेस अपने एक इंटरव्यू को लेकर लाइमलाइट में आ गई हैं।एक्ट्रेस ने अपने इंटरव्यू में हॉलीवुड छोड़ने की बात कही है। साथ ही हॉलीवुड को लेकर एक बड़ा खुलासा भी किया है।
हॉलीवुड छोड़ने की बताई वजह
एंजेलिना जोली ने इंटरव्यू में खुलासा किया है कि वह लॉस एंजिलिस से बाहर जाने के बारे में सोच रही है। इस दौरान उन्होंने इसे छोड़ने की वजह बताई है और कहा है कि, हॉलीवुड छोड़ने के बारे में सोचने की एक वजह उनका ब्रैड से तलाक और परिवार का कानूनी कार्यवाही में उलझना है।
एंजेलिना जोली ने आगे कहा
तलाक के बाद मैंने स्वतंत्र रूप से रहने और यात्रा करने की क्षमता खो दी है।दुनिया की सभी जगहों में से हॉलीवुड कोई स्वस्थ जगह नहीं है। इस दौरान एक्ट्रेस ने ये भी खुलासा किया कि अब उनकी कोई सोशल लाइफ नहीं रही। वह इस समय किसी को डेट नहीं कर रही हैं। अब उनके बच्चे उनके सब कुछ हैं। जो अब एक दूसरे की ताकत हैं।
ये भी पढ़ें –