ADVERTISEMENT
होम / Live Update / ‘भाबी जी घर पर हैं’ में अंगूरी का किरदार निभाकर खुश हैं शुभांगी अत्रे, शो के मेकर्स को लेकर कही बड़ी बात

‘भाबी जी घर पर हैं’ में अंगूरी का किरदार निभाकर खुश हैं शुभांगी अत्रे, शो के मेकर्स को लेकर कही बड़ी बात

BY: Kumar Anjesh • LAST UPDATED : April 15, 2022, 8:25 pm IST
ADVERTISEMENT
‘भाबी जी घर पर हैं’ में अंगूरी का किरदार निभाकर खुश हैं शुभांगी अत्रे, शो के मेकर्स को लेकर कही बड़ी बात

Angoori Bhabi’s bold look

Angoori Bhabi’s bold look

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली। टीवी के मजेदार शो ‘भाबी जी घर पर हैं’ की अंगूरी भाबी उर्फ शुभांगी अत्रे अपने किरदार को लेकर काफी खुश हैं। उनका कहना है कि इस शो ने उनके करियर और जीवन पर बड़ा प्रभाव डाला है। एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें हमेशा से ही अंगूरी का किरदार बेहद पसंद था। शो के मेकर्स को कहा धन्यवाद: शुभांगी ने बताया कि इस किरदार ने उन्हें बहुत कुछ सिखाया है। उन्होंने कहा, ”मैंने अपने करियर में कई अलग-अलग किरदार निभाए हैं। लेकिन ये शो मेरे दिल के बेहद करीब है। मैं, मुझे भारतीय टेलीविजन पर इस कल्ट कॉमेडी शो का हिस्सा बनाने के लिए निर्माताओं (बिनाफेरर और संजय कोहली) की शुक्रगुजार हूं।”

Angoori Bhabi's bold look

एक्ट्रेस ने कहा कि ये किरदार उनके लिए काफी अलग रहा, जिससे उन्हें कॉमेडी शैली जानने का भी मौका मिला। अंगूरी भाबी बनने के बाद लोगों ने उन्हें बेशुमार प्यार दिया है। एक्ट्रेस ने कहा कि अंगूरी के किरदार को दर्शक उसकी मासूमियत और सादगी के लिए प्यार मिलता है।” एक्ट्रेस ने कहा,” भाबी जी घर पर हैं में अंगूरी के किरदारके लिए हां कहना उनका सही निर्णय रहा।”

जब उनसे दर्शकों को हंसाने के बारे में सवाल किया गया तो उन्हें कहा,”किसी को हंसाना आसान नहीं है, बल्कि ये वास्तव में काफी चुनौती भरा है। मुझे भी अंगूरी के किरदार में ढलने में समय लगा। एक एक्टर के रूप में मुझे लगता है कि मेरे पास अच्छे ऑबजर्विंग पावर और गुण हैं। बचपन में मैं छोटे शहरों की ऑरतों को ऑबजर्व किया करती थी। जिसने मुझे मेरे किरदार को निभाने में मदद की।”

Angoori Bhabi's bold look

शुभांगी का कहना है कि एक्टर के तौर पर उनका जीवन और भी कठिन हैं। दर्शकों को रोज हंसाना बेहद मुश्किल काम है। लेकिन टीम वर्क और कड़ी महनत से ये संभव हो पाता है।

बता दें कि शुभांगी ने 11 अप्रैल को ही अपना 41वां जन्मदिन मनाया है। उनके जन्मदिन पर फैंस ने उन्हें ढेर सारी बधाई दी। एक्ट्रेस इस शो में सीधी सी अंगूरी भाभी के रूप में नजर आती हैं। साड़ी और सिर पर पल्ला रखने वालीं शुभांगी असल जिंदगी में काफी बोल्ड हैं। वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव भी रहती हैं और आए दिन अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं।

Also Read: कुमार शानू ने संगीत में शिरकत की Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 15th April 2022 Written Update

Also Read: डिलीवरी के बाद काम पर लौटीं भारती12 दिन के बच्चे को घर पर छोड़कर काम पर लौटीं भारती सिंह, बोलीं- खूब रोई

Also Read: शादी से पहले आलिया के आगे रणबीर ने टेके घुटने, फैंस ने बताया ‘जोरू का गुलाम’

Also Read: आलिया-रणबीर ने नहीं लिए 7 फेरे, कपल ने तोड़ दी शादी की परंपरा!

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Tags:

EntertainmentEntertainment NewsEntertainment News In HindiTelevisionTelevision News

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT