India News (इंडिया न्यूज़), Animal Actor Manjot Singh Saved a Girl: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) ने सिनेमाघरों में खूब धमाल मचाया। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई। इस फिल्म में रणबीर कपूर और बॉबी देओल (Bobby Deol) ने अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीता। अब इसी बीच ‘एनिमल’ में रणबीर कपूर के भाई का रोल करने वाले मनजोत सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा है। दरअसल, ये वीडियो 5 साल पुराना बताया जा रहा है। इस वीडियो को देख लोग जमकर मनजोत सिंह की तारीफ कर रहें हैं और उन्हें रियल लाइफ हीरो बता रहें हैं।
मनजोत सिंह ने बचाई लड़की की जान
आपको बता दें कि मनजोत सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। ये वीडियो साल 2019 का है। इस वीडियो में एक लड़की सुसाइड करने के लिए बिल्डिंग की छत से कूदने वाली थी। इसी दौरान मनजोत सिंह अचानक से आकर उस लड़की को बचा लेते हैं। मनजोत सिंह ने इस वीडियो के साथ लिखा, “ये घटना साल 2019 की है। एक लड़की सुसाइड करने की कोशिश कर रही थी। भगवान की कृपा से मैं सही जगह और सही समय पर उस लड़की को बचाने के लिए वहां मौजूद था। हम सभी समस्याओं और मुश्किलें झेलते हैं। कभी-कभी जीना भी साहस का होता है।”
मनजोत सिंह के इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहें हैं और अधिकतक लोग उन्हें रियल लाइफ हीरो बता रहे हैं।
‘एनिमल’ में रणबीर कपूर के भाई बने थे मनजोत सिंह
संदीप वंगा रेड्डी के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘एनिमल’ में रणबीर कपूर लीड रोल में थे। इस फिल्म में मनजोत सिंह ने रणबीर कपूर के भाई का रोल निभाया था। फिल्म ‘एनिमल’ में अनिल कपूर, तृप्ति डिमरी, बॉबी देओल और रश्मिका मंदाना भी नजर आए थे। 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म ने भारत ही नहीं दुनियाभर में जमकर कमाई की है।
Read Also:
- Nupur Shikhare की शादी के आउटफिट का मजाक उड़ाने वाले ट्रोलर्स को Ira Khan ने दिया करारा जवाब, जिम वियर पहनने की बताई वजह । Ira Khan gave a befitting reply to trollers who made fun of Nupur Shikhare’s wedding outfit, told the reason for wearing gym wear (indianews.in)
- Kangana Ranaut ने शेयर किया रामलला की स्थापना का न्योता, प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होंगी एक्ट्रेस । Kangana Ranaut shared the invitation to establish Ram Lalla, the actress will attend the Pran Pratishtha program (indianews.in)
- Urvashi Dholakia Hospitalized: उर्वशी ढोलकिया की बिगड़ी तबीयत, गर्दन में ट्यूमर होने की वजह से करवाई सर्जरी । Urvashi Dholakia Hospitalized: Urvashi Dholakia’s health deteriorated, surgery due to tumor in the neck (indianews.in)