India News ( इंडिया न्यूज़ ), Animal, दिल्ली: बॉलीवुड की लेटेस्ट फिल्म एनिमल ताबड़तोड़ कमाई करते हुए बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है और दर्शकों को भी फिल्म काफी ज्यादा पसंद आई है। जिसका रिस्पांस लगातार सोशल मीडिया पर सामने भी आ रहा है। वही हाल ही में एनिमल को लेकर एक नई वीडियो सामने आई है। जिसे देखने के बाद सोशल मीडिया पर कमेंट की बाढ़ आ गई है।

फ्लाइट अटेंडेंट ने दिखाई अपनी दीवानगी

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एनिमल की पूरी स्टार कास्ट फ्लाइट अटेंडेंट की टी-शर्ट पर अपना ऑटोग्राफ देते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो प्राइवेट जेट की है, जहां एनिमल की टीम मौजूद है। फ्लाइट अटेंडेंट गीता छेत्री ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।

वीडियो में देखा जा सकता है कि रश्मिका लड़की के हाथ पर साइन करती है। तो वहीं रणवीर उसकी पीठ पर कुछ लंबा लिखते हुए नजर आ रहे हैं। इसके बाद बॉबी देओल को भी ऑटोग्राफ देते हुए देखा जा सकता है।

कमेंट की आई बाढ़

गीता छेत्री की इस वीडियो पर अब कमेंट्स की बाढ़ आ गई है। जिसमें एक यूजर ने कमेंट लिखा, “टी-शर्ट कितने में बेचैनी” तो किसी ने लिखा, “आप तो एनिमल मूवी के बाद फेमस हो गई है” एक और सोशल मीडिया यूज़र ने कहा, “अब इस टी-शर्ट को नीलाम करना, बहुत ज्यादा अमीर हो जाओगी”

आखिर में बता दी की दिसंबर को रिलीज हुई एनिमल घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 491.31 करोड़ की कमाई पूरी कर चुकी है और यह रणबीर कपूर की करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।

 

ये भी पढ़े: