India News(इंडिया न्यूज़), Animal, दिल्ली: रणबीर कपूर की लेटेस्ट फिल्म एनिमल का क्रेज लगातार फैंस के बीच बढ़ता ही जा रहा है। फैंस फिल्म को देखकर उसकी पावर परफॉर्मेंस की सोशल मीडिया पर तारीफ कर रहे हैं। इन्हीं सबके बीच अब एक्टर की मां नीतू कपूर ने भी एनिमल की तारीफ करते हुए अपने दिवंगत पति ऋषि कपूर को याद किया है।
सभी की तरह रणबीर कपूर की मां भी अपने बेटे की ब्लॉकबस्टर फिल्म का परफॉर्मेंस देखने के लिए पहुंची। जिसके बाद शनिवार को नीतू ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर संदीप रेड्डी वांगा की डायरेक्शन में बनी फिल्म की तस्वीर को शेयर करते हुए ऋषि कपूर को याद किया और इच्छा जताई कि रणबीर की माइंड ब्लोइंग एक्ट को देखने के लिए काश वह भी मौजूद होते हैं। नीतू अपनी पोस्ट में लिखती है, “काशी ऋषि जी यहां होते”
बता दे की ऋषि कपूर लंबी बीमारी से जूझ रहे थे। जिसके बाद अप्रैल 2020 में उनका निधन हो गया। वही एनिमल की प्रमोशनल इवेंट के दौरान रणबीर ने पिता को याद करते हुए बताया था कि भले ही वह जिंदगी में अब नहीं है लेकिन उन्हें मलाल है कि वह कभी उनके दोस्त नहीं बन पाए और वह अभी भी उनकी मौत से उभर नहीं पाए हैं।
इस इवेंट के दौरान रणबीर कहते हैं, “मुझे लगता है कि किसी की लाइफ में पेरेंट्स को खोना हमेशा सबसे बड़ा दुख होता है। इसलिए जब मैंने कुछ साल पहले अपने पिता को खो दिया, तो मुझे नहीं लगता कि मुझे अभी भी उस नुकसान की समझ हुई है। क्योंकि बेटा होने के नाते आप जानते हैं…जब से आप पैदा हुए हैं, आपको हमेशा मजबूत बनना सिखाया जाता है। आप बहुत कुछ एक्सप्रेस और कहते नहीं हैं। इसलिए मुझे नहीं पता कि क्या मैंने वास्तव में अपने पिता के निधन के बारे में खुद को या अपनों के सामने एक्सप्रेस किया है या नहीं”
रणबीर की फिल्म की बंपर ओपनिंग को देखते हुए उनकी पूरी इंडस्ट्री में तारीफ हो रही है। पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में रणबीर की फिल्म ने पठान, ग़दर 2 और टाइगर 3 के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। फिल्म की ओपनिंग डे की कलेक्शन की बात की जाए तो पहले दिन देश भर में फिल्म 61 करोड़ का कलेक्शन कर वहीं वर्ल्डवाइड फिल्म 100 करोड़ की कमाई को पार कर चुकी है।
ये भी पढ़े:
Pregnant Women: हिंदू धर्म में नाग देवता के रूप में सांपों की पूजा की जाती…
India News (इंडिया न्यूज), UP Weather: उत्तर प्रदेश में सर्दी ने अपना असर दिखाना शुरू…
India News (इंडिया न्यूज),MP Weather News: मध्य प्रदेश में उत्तरी हवाओं के प्रभाव से ठंड…
US Attorney General: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार (21 नवंबर) को फ्लोरिडा…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Weather: बिहार में सर्दी का कहर तेज होता जा रहा…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Weather Update: दिल्ली में बीते तीन दिनों से गिरते तापमान के…