India News (इंडिया न्यूज़), Animal OTT Records: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की बीते साल दिसंबर 2023 में रिलीज हुई फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया। ये फिल्म लगातार खबरों में बनी हुई है। बता दें कि इस फिल्म ने वर्लवाइल्ड 900 करोड़ रूपये से भी ज्यादा की कमाई कर ली है। रिलीज के बाद ‘एनिमल’ ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़े और साल 2023 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई। इसके बाद ओटीटी पर भी फिल्म ने धमाकेदार डेब्यू किया है। लगभग 2 महीने बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की गई और आते ही गदर मचाने लगी।
आपको बता दें कि ‘एनिमल’ को रिलीज के चंद दिनों में सबसे ज्यादा व्यूवरशिप मिले है। ओटीटी पर रिलीज के महज एक हफ्ते में फिल्म को 6.2 मीलियन यानी 62 लाख व्यूज मिल चुके है। बॉक्स ऑफिस की रिपोर्ट के अनुसार, एनिमल एक बार फिर मील का पत्थर साबित हुई है। फिल्म को 20.8 मिलियन (208 लाख) घंटे का व्यूवरशिप टाइम मिला है। इसके साथ ही एनिमल पहले हफ्ते में सबसे ज्यादा व्यूवरशिप टाइम पाने वाली हिंदी फिल्म बन गई है।
रणबीर कपूर की इस फिल्म ने नेटफ्लिक्स के ट्रेंडिंग चार्ट में आग लगा दी है। फिल्म 16 देशों में शीर्ष 10 में ट्रेंड कर रही है। भारत, मालदीव, संयुक्त अरब अमीरात, श्रीलंका, बांग्लादेश, कतर, पाकिस्तान और मॉरीशस में शीर्ष स्थानों पर ये फिल्म ट्रेंड कर रही है।
एनिमल लगातार चर्चा में बनी हुई है। वहीं, मेकर्स ने फिल्म के सीक्वेल ‘एनिमल पार्क’ (Animal Park) पर काम शुरू करने जा रहें हैं। हाल ही में खबर आई थी कि संदीप रेड्डी वांगा (Sandeep Reddy Vanga) साल 2025 में सीक्वेल की शूटिंग करेंगे। इससे पहले वो अपनी फिल्म स्पिरिट का काम खत्म करेंगे। हालांकि, फिल्म की टीम फरवरी 2024 में ‘एनिमल पार्क’ की स्क्रिप्ट पर काम शुरू कर देगी।
Also Read:
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…
India News (इंडिया न्यूज),Muzaffarnagar News: यूपी के मुजफ्फरनगर से एक सनसनीखेज घटना सामने निकलकर आई…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में एक अवैध पटाखा फैक्टरी में विस्फोट की खबर…