India News (इंडिया न्यूज़), Delhi High Court on Animal OTT Release: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की दिसंबर 2023 में रिलीज हुई फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) ने खूब सुर्खियां बटोरी हैं। ‘एनिमल’ ने दुनियाभर में 900 करोड़ रूपये से भी ज्यादा की कमाई कर ली है। बता दें कि इस फिल्म में रणबीर कपूर और बॉबी देओले के अलावा एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) और तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) भी मुख्य भूमिका नजर आई। अब हाल ही में ‘एनिमल’ की ओटीटी रिलीज को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट में एक याचिक दायर की गई है।
फिल्म की सह-निर्माता कंपनी सिने स्टूडियो प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से फिल्म की कमाई की शेयरिंग को लेकर कोर्ट में केस फाइल किया था, जिसमें मूवी की निर्माता कंपनी टी-सीरीज के खिलाफ समझौते के अनुसार बंटवारे का हिस्सा न देने का आरोप लगाया। इस मामले पर अब दिल्ली कोर्ट ने सुनवाई करते हुए नेटफ्लिक्स और एक सह निर्माता कंपनी को समन जारी किया है।
मामले को लेकर कोर्ट ने जारी किया समन
आपको बता दें कि बीते गुरुवार, 18 जनवरी को ‘एनिमल’ की ओटीटी रिलीज की रोक के मामले की सुनवाई दिल्ली हाई कोर्ट में की गई। समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, इस मामले पर संज्ञान लेते हुए जस्टिस संजीव नरूला ने इस मसले के मुकदमे को स्वीकार किया है। इसके साथ ही कोर्ट ने ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स और फिल्म सह निर्माता कंपनी सुपैर कैसेट्स को समन जारी किया है।
इसके अलावा कोर्ट ने कहा है तीनों प्रतिवादियों के वादी द्वारा पेश किए गए दस्तावेजों को स्वीकार या फिर अस्वीकार करने को लेकर हलफनामा भी दाखिल करना पड़ेगा। अगर ऐसा नहीं होता है तो उनके लिखित बयान रिकॉर्ड पर नहीं लिए जाएंगे। अब इस पूरे मामले को लेकर कोर्ट के आदेश में कहा गया है कि 20 जनवरी तक सभी प्रतिवादी जवाब दाखिल करें और 22 जनवरी को इस केस की सुनवाई की जाएगी।
इस दिन ओटीटी पर रिलीज होगी ‘एनिमल’
बता दें कि पिछले साल 1 दिसंबर, 2023 को डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘एनिमल’ को बड़े पर्दे पर रिलीज किया गया। रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना जैसे तमाम फिल्मी सितारों से सजी इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर 900 करोड़ से ज्यादा कमाई कर के धमाल मचा दिया है। बताया गया कि 26 जनवरी को ‘एनिमल’ को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जा सकता है।
Read Also:
- पति Raghav Chadha संग स्पेशल कॉफी डेट पर गईं Parineeti Chopra, फोटो शेयर कर लिखी ये बात ।
- Mukesh Ambani के पोते Prithvi के स्कूल से सामने आई अनदेखी फोटो, बिल्ली को लाड़-प्यार करते आए नजर ।
- 12th Fail: Urmila Matondkar ने की ’12वीं फेल’ की तारीफ, Vikrant Massey को नेशनल अवॉर्ड मिलने की जताई इच्छा ।