India News(इंडिया न्यूज़), Animal Promotions, दिल्ली: रणवीर कपूर अपनी आने वाली फिल्म को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए है। ऐसे में रणबीर की आने वाली फिल्म एनिमल के म्यूजिक लॉन्च इवेंट में शो का स्वामित्व किया किया है। वहीं इस इवेंट के बारे में बताए तो इसमें रणबीर कपूर के साथ बॉबी देओल, निर्माता भूषण कुमार, गायक राघव चैतन्य और बी प्राक भी शामिल हुए थे। वहीं अब इवेंट में से कलाकारों की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडियाा पर वायरल हो रही है।

रणवीर का वायरल वीडियो

इस इवेंट से अब कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। ऐसे ही एक वीडियो में रणबीर कपूर को गिटार बजाते हुए भी देखा जा सकता है और उनकी फिल्म रॉकस्टार का गाना “जो भी मैं” गाते हुए भी दिख रहे है। बता दें कि स्टेस पर गायक राघव चैतन्य गाना गाते दिख रहे है। वहीं जान ले की ओरिजिनल गाना मोहित चौहान द्वारा गाया गया है। इस खास वीडियो को रणबीर के फैन पेज द्वारा साझा किए गए है।

एक अन्य वीडियो में, “हम हुआ मैं” के गायक राघव चैतन्य को मंच पर लाइव गाना गाते हुए देख गया, जबकि रणबीर कपूर मंच पर पूरे भाव के साथ गाने पर थिरक रहे थे।

राघव ने शेयर की तस्वीर

सिंगर राघव चैतन्य ने अपने इंस्टाग्राम पर प्रोफ़ाइल करते हुए एक्टर रणबीर कपूर के साथ तस्वीरें भी साझा कीं। एक तस्वीर में रणबीर उन्हें कसकर पकड़े हुए नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरी तस्वीर स्टेज की है जहां रणबीर और राघव अपनी परफॉर्मेंस में तल्लीन नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए राघव ने कैप्शन में लिखा, “रणबीर कपूर के गानों पर कवर बनाने से लेकर उनके लिए ओरिजिनल गाने तक। यह काफी सफर रहा है। एनिमल 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में!”

फिल्म एनिमल में है तीन गाने

इसके साथ ही बता दें कि फिल्म मेकर्स ने पहले फिल्म के तीन गाने, “हुआ मैं” और “सतरंगा” जारी किए थे। जिसमें से हुआ मैं को राघव चैतन्य, प्रीतम ने गाया है। इसके साथ ही गाने के बोल मनोज मुंतशिर शुक्ला ने लिखे हैं। वहीं सतरेंगा को अरिजीत सिंह ने गाया है और गाने के बोल सिद्धार्थ-गरिमा ने लिखे हैं। तीसरे गाने “पापा मेरी जान” को सोनू निगम ने गाया है जबकि हर्षवर्द्धन रामेश्वर ने गाने को कंपोज किया है।

 

ये भी पढ़े: