India News (इंडिया न्यूज़), Alia Bhatt Helps to Ranbir Kapoor For Intimate Scene With Tripti Dimri: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की दिसंबर 2023 में रिलीज हुई फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) को लेकर खूब सुर्खियां बटोरी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया। इस फिल्म में रणबीर कपूर के साथ एक्टर बॉबी देओल (Bobby Deol) ने अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया। दुनिया भर में इस फिल्म ने 900 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। इस फिल्म में रणबीर कपूर और बॉबी देओल के अलावा एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) और तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) भी मुख्य भूमिका निभाती नजर आई।
इस फिल्म में एक्शन से लेकर एक्टिंग, तो वहीं रणबीर और तृप्ति डिमरी के इंटीमेट सीन की भी खूब चर्चा हुई। हाल ही में रणबीर कपूर ने इस इंटीमेट सीन को लेकर खुलकर बात की है। इसके साथ ही कहा कि वो इस सीन को करने से पहले काफी डर गए थे। लेकिन उनकी पत्नी आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने उनकी काफी मदद की।
आपको बता दें कि ‘एनिमल’ में रणबीर ने रणविजय सिंह बलबीर का ऐसा किरदार निभाया, जिसे देखकर हर किसी के रोंगटे खड़े हो गए। इस फिल्म में रणबीर ने अपनी ऐसी इमेज दिखाई कि उनकी तारीफ तो हुई लेकिन काफी ज्यादा क्रिटिसाइज भी किया गया। वहीं, दूसरी तरफ रणबीर के लिए ऐसा रोल करना काफी मुश्किल भी रहा, क्योंकि उन्होंने इस तरह के किरदार को नहीं निभाया था। हाल ही में इस रोल को लेकर रणबीर ने रेडिट से बातचीत की और कई सीन्स पर चुप्पी तोड़ी है।
रणबीर कपूर ने कहा, “मैं हर दिन जो भी सीन और जिस तरह से करना होता था, उसे आलिया से जरूर डिसकस करता था। आलिया ने मेरी कई सीन्स में काफी हेल्प की है। आलिया ने मेरी उस सीन पर भी मदद की। आप जानते हैं मैं किस सीन की बात कर रहा हूं। मैं काफी डर गया था, मैंने इस फिल्म में बतौर एक्टर अपने आपको और ज्यादा पुश किया। आलिया ने मुझसे कहा- ये सब ठीक है, ये तुम्हारा किरदार है और फिल्म का एक पार्ट। तभी मैं हर सीन को इतने बेहतरीन तरीके से कर पाया। इस फिल्म को लेकर आलिया मेरी सबसे मजबूत सपोर्टर रही हैं।”
Read Also:
India News (इंडिया न्यूज़),Lalu Prasad Yadav: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव रोहतास जिले के दावत…
प्राकृतिक सौंदर्य में चार चांद लगाएगा ओपन एयर थिएटर India News (इंडिया न्यूज),Bihar: बिहार पर्यटन…
India News (इंडिया न्यूज),Pakistan Reaction On PM Modi Kuwait Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार (21 दिसंबर,…
एनडीए में नीतीश की भूमिका पर सवाल India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: राष्ट्रीय जनता…
India News (इंडिया न्यूज),Fit India Sundays on Cycle: केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री, डॉ.…
E-Pan Card Download: अगर आपको ई-पैन कार्ड डाउनलोड करने वाला मेल आया है तो यह…