India News (इंडिया न्यूज़), Ranbir Kapoor Animal: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) इन दिनों सिनेमाघरों में खूब धमाल मचा रही है। इस फिल्म को लोग काफी पसंद कर रहें हैं। ‘एनिमल’ में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और बॉबी देओल (Bobby Deol) ने अपनी एक्टिंग से लोगों को हैरान कर दिया है। लेकिन इस बीच वो विवादों में भी घिर गई है। बता दें कि रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ को लेकर पंजाब के सिख संगठन विरोध में उतर आए हैं। ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट फेडरेशन के अध्यक्ष करनैल सिंह पीर मोहम्मद ने सेंसर बोर्ड को चिट्ठी लिखकर फिल्म में सिखों को लेकर विवादित सीन हटाने की मांग की है।
आपको बता दें कि संगठन ने चेतावनी दी है कि अगर फिल्म सिखों को लेकर विवादित सीनों को नहीं हटाया गया तो आने वाले दिनों में सिख संगठन सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे। संस्था को उस सीन पर ऐतराज है, जिसमें एक्टर रणबीर कपूर एक गुरसिख युवक के मुंह पर सिगरेट का धुआं छोड़ते हुए दिखाए गए हैं। वहीं, एक अन्य सीन में वो गुरसिख युवक की दाढ़ी पर चाकू रख रहें हैं। इस सीन को लेकर भी संस्था को ऐतराज है।
सिख संस्था ने ‘एनिमल’ फीमेल के फेमस गीत अर्जुन वैली पर भी ऐतराज जताया है, जिसमें श्री गुरु गोविंद सिंह जी के द्वारा गाए गए पारंपरिक ऐतिहासिक गीत को फिल्म में गुंडागर्दी और गैंगवॉर के लिए प्रयोग किया जा रहा है। संस्था ने सैंसर बोर्ड को इन सीनों को फिल्म से हटाने की मांग की है ताकि लोगों पर इसका बुरा प्रभाव ना पड़े।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ‘एनिमल’ रणबीर कपूर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। ‘एनिमल’ की ओपनिंग 63 करोड़ के कलेक्शन से हुई थी। इसके बाद फिल्म के पहले हफ्ते का कलेक्शन 338.85 करोड़ रुपये रहा। वहीं, 9वें दिन तक फिल्म ने 660 करोड़ का कलेक्शन करके भारत की 12वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।
Read Also:
Turkey: तुर्की में एक हेलिकॉप्टर दुर्घटना में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। यह…
India News (इंडिया न्यूज़),Bareilly news: बरेली के फरीदपुर में एक शिक्षिका की पत्नी ने अपने…
India News (इंडिया न्यूज),China Taiwan tension: चीन और अमेरिका के बीच तनाव गहराता जा रहा…
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर बड़ी कार्रवाई…
India News (इंडिया न्यूज़),BPSC 70th Exam: बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने…
Jaipur Gas Tanker Accident: जयपुर के भांकरोटा इलाके में अजमेर एक्सप्रेसवे पर हुए भीषण गैस…