India News (इंडिया न्यूज़), Animal, Burning Firecrackers In Theatre: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) बीते शुक्रवार यानी 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म का जब से अनाउंसमेंट हुआ था, तब से इसका जबरदस्त बज बना हुआ है। रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ के पहले दिन के कलेक्शन में साफ दिखाई दे रहा है। ये फिल्म लोगों को खूब पसंद आ रही है और लोग आतिशबाजी कर रहें हैं। जी हां, हाल ही में सिनेमाघर से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें लोग फिल्म के दौरान पटाखे छुड़ाते नजर आ रहें हैं।

फैंस ने सिनेमाघरों में जलाए पटाखे

आपको बता दें कि रणबीर कपूर और बॉबी देओल की फिल्म ‘एनिमल’ लोगों को खूब पसंद आ रही है। इस फिल्म से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सिनेमाघर में फिल्म ‘एनिमल’ चल रही है, जिसमें रणबीर कपूर और बॉबी देओल का फाइट सीन दिखाया जा रहा है। इस दौरान सिनेमाघर में लोग तालियां और सीटियां बजा रहें हैं। साथ ही कुछ लोग पटाखे जलाते नजर आए।

इस वीडियो में लोगों ने स्क्रीन के सामने जाकर पटाखे जलाए। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि ‘एनिमल’ में रणबीर कपूर और बॉबी देओल के फाइट सीन काफी ज्यादा पसंद किए जा रहें हैं।

‘एनिमल’ का ‘सैम बहादुर’ से हुआ क्लैश

बता दें कि फिल्म ‘एनिमल’ का बॉक्स ऑफिस पर विक्की कौशल की फिल्म ‘सैम बहादुर’ से क्लैश हुआ है। फिल्म ‘एनिमल’ ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस 54.75 करोड़ रुपये की कमाई की है। संदीप वांगा रेड्डी की फिल्म ‘एनिमल’ में रणबीर कपूर के अलावा रश्मिका मंदाना, बॉबी देओल, अनिल कपूर और तृप्ति डिमरी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। ‘एनिमल’ की कहानी एक गैंगस्टर फैमिली की है, जिसमें अनिल कपूर पिता हैं और रणबीर कपूर उनके बेटे के तौर पर नजर आ रहें हैं। फिल्म में बॉबी देओल विलेन के रोल में नजर आए।

 

Read Also: