India News (इंडिया न्यूज़), Animal OTT Release: बॉलीवुड में एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की ‘सैम बहादुर’ (Sam Bahadur) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की ‘एनिमल’ (Animal) 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई हैं। वहीं, दोनों ही फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अच्छा देखने को मिल रहा है। बता दें कि जहां विक्की कौशल की फिल्म ने उनकी पिछले फिल्मों के मुकाबले ज्यादा कलेक्शन किया है, तो वहीं रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ पहले ही दिन की कमाई के साथ 100 करोड़ पार की कमाई कर चुकी है।

वहीं आने वाले हफ्तों में ‘एनिमल’ कितना कलेक्शन हासिल करेगी। यह देखना भी दिलचस्प होगा। अब इसी बीच फिल्म ‘एनिमल’ को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। इस फिल्म को रिलीज हुए एक दिन भी नहीं हुआ कि ओटीटी पर रिलीज होने की खबर सामने आई है।

अब ओटीटी पर भी रिलीज होगी ‘एनिमल’

आपको बता दें कि क्रिस्टोफर कनगराज नाम के एक्स (ट्वीटर) पर बताया गया है कि ‘एनिमल’ का स्ट्रीमिंग पार्टनर नेटफ्लिक्स है, जिसके चलते आने वाले दिनों में नेटफ्लिक्स यूजर्स को ये फिल्म देखने को मिल सकती है। हालांकि, ये ऑफिशियल नहीं है। लेकिन ‘लियो’ और ‘जवान’, जिनके स्ट्रीमिंग पार्ट्नर नेटफ्लिक्स थे। वह हाल ही में इस प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है और टॉप 10 फिल्मों में शुमार है।

‘एनिमल’ का 100 करोड़ बजट

बता दें कि संदीप रेड्डी वांगा द्वारा निर्देशित ‘एनिमल’ में रणबीर कपूर, अनिल कपूर, रश्मिका मंदाना और बॉबी देओल लीड रोल में हैं। वहीं, फिल्म की कहानी बाप-बेटे के प्यार पर है, जो कि एकदम घनघोर वाला है। इस एक्शन फिल्म का बजट 100 करोड़ बताया जा रहा है, जो कि फिल्म ने पहले ही दिन हासिल कर ली है।

 

Read Also: