India News ( इंडिया न्यूज़ ), Animal, दिल्ली: संदीप रेड्डी वांगा की नई फिल्म एनिमल जिसमें स्टार रणबीर कपूर, बॉबी देओल, अनिल कपूर और रश्मिका मंदाना मुख्य किरदार में देखे गए थे। इसके साथ ही फिल्म में किरदारों का काम भी फैंस के काफी पंसद आया था। जिस वजह से फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्मेंस से करोड़ों में कमाई हुई थी। फिल्म की रिलीज के बाद से ही सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर मीम्स सोशल मीडिया पर तेजी से देखे जा रहे है।
विलीन के किरदार बॉबी की हुई तारीफ
एनिमल में बॉबी देओल को विलीन के किरदार के लिए काफी तारीफ भी मिल रही है। उनकी विलीन के किरदार ने एक छाप छोड़ी है और फिल्म के एक खास पोज ने सभी फैंस का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया। दिलचस्प बात यह है कि इब्राहिम अली खान ने सालों पहले ही इस पोज को बच्चे के रूप में किया था, जैसा ओरी ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया था।
ओरी ने इब्राहिम के साथ बचपन की तस्वीर की शेयर
ओर्री के नाम से मशहूर ओरहान अवत्रामानी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक खास पल को शेयर किया था। उन्होंने फिल्म ‘एनिमल’ से जुड़ा एक मीम पोस्ट किया, जिसमें बॉबी देओल एनिमल का आइकॉनिक पोज करते हुए नजर आ रहे है। जिसको ओरी ने एक कोलाज बनाकर शेयर किया। तस्वीर में अपनी और इब्राहिम अली खान की पुरानी तस्वीर के साथ बच्चों की तरह पोज़ बनाया हुए देखा जा सकते है।
ये भी पढ़े:
- Rashmika-Animal: एनिमल के जश्न के बीच एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं रश्मिका, पैपराजी से लिया फिल्म का रिव्यू
- Today Petrol-Diesel Price: पेट्रोल डीजल के नए रेट जारी, टंकी भरवाने से पहले चेक करें भाव
- Rajasthan election result :विधायक बनते ही एक्शन में आए महंत बालमुकुंद,…