वृंदावन की कथावाचक अनिरुद्धाचार्य जी महाराज हमेशा से अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं अभी कुछ दिनों पहले ही उन्होंने महिलाओं और लिव इन रिलेशनशिप को लेकर एक ऐसा बयान दिया था जो कि विवादित था जिसमें उन्होंने कहा कि जो लड़कियां लिव इन में रहती है और अलग-अलग पुरुषों के साथ संबंध बनाती है वो अच्छी बहु कैसे बन सकती हैं? इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर काफी बहस हुई. अभी एक मामला शांत भी नहीं हुआ था की उनका एक नया वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने पुरुषों पर भी अपना निशाना साध दिया है.
वायरल हुआ वीडियो और बन गया विवाद का कारण
अनिरुद्धाचार्य जी ने न्यूज़ 18 को एक इंटरव्यू दिया था इस दौरान उन्होंने अपने बयान पर सफाई देते हुए पुरुषों पर भी टिप्पणी कर डाली उन्होंने कहा कि ‘कोई भी व्यक्ति चाहे महिला हो या पुरुष अगर चार जगह मुंह मारता है तो इस गांव की भाषा में चरित्रहीनता कहा जाता है’ उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है और लोग इस पर अपना मिक्स रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं.
फैंस और आलोचकों ने दिया रिएक्शन
अनिरुद्धाचार्य महाराज जी का जैसे पुरुषो पर दिया गया बयान वाला वीडियो वायरल हुआ सोशल मीडिया पर आग लग गई. कई यूजर्स उनकी बातों से एग्री कर रहे हैं और लिख रहे हैं कि गुरुजी की बातें बिल्कुल सही है, वहीं कुछ लोग इसकी आलोचना कर रहे है और कह रहे हैं कि ऐसे बयान समाज में विवाद और डिसएग्रीमेंट का कारण बनते हैं. वीडियो के कमेंटबॉक्स में लोगों के मिक्सड रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं जो यह दर्शाते हैं कि बयान हर सभी लोग एग्री करेंगे ऐसा जरुरी नहीं होता हैं.
बेबाकी से अपनी बात रखते हैं महाराज
अनिरुद्धाचार्य जी महाराज का अंदाज हमेशा से ही चर्चा में रहता है, उनके बोलने का तरीका ऐसा होता है की वो सीधे शब्दों में सच बोल देते हैं और बिना किसी विवाद के पीछे हटकर वह अक्सर अपनी बातों को सामने रखते हुए नजर आते हैं. उनके बयानों का प्रभाव समाज में बहस और चर्चा को जन्म देता है चाहे किसी की सहमति हो या ना हो मगर एक बात साफ़ हो जाती है की उनके बयान लोगो का ध्यान तो खींच लेते हैं.