संबंधित खबरें
हो गया बड़ा खुलासा! चाचा का BJP से कनेक्शन होने की वजह से अल्लू अर्जुन को परेशान कर रही तेलंगाना की कांग्रेस सरकार?
धोनी बन गए सेंटा तो खुशी से झूमे वरुण, बॉलीवुड पर कुछ इस तरह छाया क्रिसमस का खुमार
वायरल हो गया मूवी का सबसे बड़ा सस्पेंस, ये सीन देखकर हिल गए फैंस
Christmas पर पैपराजी को फ्लाइंग KISS देते नजर आईं आलिया-रणबीर की नन्ही परी Raha, क्यूटनेस से सोशल मीडिया पर लगाई आग
सवि के विश्वास को पैरों तले रौंदकर आशका को चुनेगा रजत! तापसी से खरी-खोटी सुन गुस्से से तिलमिला जाएगा अर्श
इस फेमस सिंगर पर आगबबूला हुए विराट कोहली, सोशल मीडिया अकाउंट पर किया ब्लॉक, बोले – 'पता नहीं क्या दिक्कत..'
India News (इंडिया न्यूज़), Ankita Lokhande Shared Bigg Boss 17 Journey Video: टीवी व बॉलीवुड का जाना-माना नाम अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) विवादित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ (Bigg Boss 17) की सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट रही हैं। उन्होंने टॉप 5 में भी जगह बनाई थी, लेकिन वो टॉप 4 में ही आ पाईं और वो घर से बाहर हो गईं। बता दें कि अंकिता लोखंडे के एविक्शन से होस्ट सलमान खान (Salman Khan) भी हैरान रह गए थे। खुद सलमान खान ने कहा था कि उन्हें उम्मीद थी कि अंकिता विनर या फिर फर्स्ट रनर-अप का खिताब अपने नाम करेंगी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया।
बिग बॉस के घर से निकलने के बाद अंकिता लोखंडे कई पोस्ट शेयर कर रहीं हैं। लेकिन पहली बार ट्रॉफी न मिलने पर उन्होंने अपनी चुप्पी तोड़ी है। दरअसल, अंकिता लोखंडे ने अपने सोशल मीडिया पर ‘बिग बॉस 17’ की जर्नी का एक वीडियो शेयर किया है।
आपको बता दें कि एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जो ‘पवित्र रिश्ता’ (Pavitra Rishta) और ‘बिग बॉस 17’ की जर्नी को मिलाकर बनाया गया है। शुरुआत पवित्र रिश्ता से होती है और फिर दिखाया जाता है कि बिग बॉस में अंकिता की जर्नी कैसी रही। फैशन आइकॉन से इमोशनल सपोर्ट बनने और फन करने तक, अंकिता का सफर काफी उतार-चढ़ाव से भरा रहा है। इस वीडियो के साथ उन्होंने जाहिर किया कि उन्हें ट्रॉफी हारने का मलाल नहीं है, क्योंकि उनके पास जनता का प्यार है।
अंकिता लोखंडे ने इस वीडियो को शेयर करने के साथ कैप्शन भी दिया है, जिसमें उन्होंने लिखा, “एक जर्नी शुरू हुई थी पवित्र रिश्ता से, अब और भी ज्यादा यादगार बन गई ‘रिश्तों वाली लड़की’ के पहचान से। मेरे लिए हार या जीत उतनी मैटर नहीं करती, जितना आपका सपोर्ट करता है और आपके ही प्यार ने यहां तक पहुंचाया है। बिल्कुल उतार-चढ़ाव आए… कुछ छोड़ गए, कुछ रह गए, लेकिन आप हमेशा मेरे साथ खड़े रहे।”
View this post on Instagram
अंकिता लोखंडे ने आगे सभी को धन्यवाद देते हुए लिखा, “मुझे प्यार और सपोर्ट करने के लिए आप सभी का बहुत धन्यवाद। आपने जितना प्यार बरसाया है और जितनी कोशिश की है, उसके लिए धन्यवाद बहुत छोटा शब्द है, लेकिन हां आप सभी के लिए एक वर्चुअल झप्पी। स्वीट वर्ड्स के लिए सलमान खान को स्पेशल थैंक्स।” इसके अलावा अंकिता ने मेकर्स को बिग बॉस में आने का चांस देने के लिए शुक्रिया किया है।”
Also Read:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.