India News (इंडिया न्यूज़), Ankita Lokhande, दिल्ली: बिग बॉस 17 के घर में अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के बीच कई तरह की लड़ाइयां देखने को मिली दोनों के बीच चल रहे झगड़े उनके घर वालों को भी पसंद नहीं आ रहे थे। शो खत्म होने के बाद अंकिता लोखंडे अब बाहर आ चुकी हैं और उन्होंने इस बारे में खुलकर बात की है। उन्होंने यह बताया है कि शो से निकलते ही उनके ससुर ने उन्हें फोन करके फरमान जारी कर दिया था।

इंटरव्यू में खोला राज

बता दे की हाल ही में मीडिया को दिए अपने इंटरव्यू के दौरान अंकिता लोखंडे ने कहा, “मेरी ससुर जी से एक बार बात हुई। अभी मैं बिलासपुर जाऊंगी उनसे मिलेगी, हमारे फोन पर बात हुई है। वह मुझसे और विक्की दोनों से गुस्सा थे, लेकिन अब नहीं है उन्होंने कहा है कि चलो बिलासपुर आ जाओ फिर बात करेंगे। Ankita Lokhande

अंकिता से नाराज थे विक्की के पापा

बता दे कि अंकिता लोखंडी की सास ने बिग बॉस 17 में फैमिली वीकेंड के दौरान की रिवील किया था कि उनके ससुर अंकिता से काफी निराशा है। अंकिता ने विक्की को चप्पल मारी तो उसे पर अंकिता के ससुर ने उनकी मां को फोन कर इस बारे में बात भी की थी।

सांस की बात पर अंकित ने दिया रिएक्शन पर

बात करतें हुए अंकिता ने कहा की “मम्मी ने विक्की को कभी रोते नहीं देखा और जब उन्होंने रोते हुए देखा तो वे इमोशनल हो गईं। अब क्या है ना मम्मी भी मेरी जैसी हैं। मैं भी अगर उनकी जगह होती तो, मेरा भी बच्चा होता तो मैं ऐसा ही करती। मैं भी बोलती कि किसने क्या किया मेरे बेटे के साथ”

 

ये भी पढ़े: