Big secret : टीवी एक्ट्रेस माही विजय और जय भानुशाली ने 15 साल की शादी के बाद 4 जनवरी 2026 को आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया था. तलाक के कुछ ही दिनों बाद माही ने अपने दोस्त नदीम नादज के जन्मदिन पर एक भावुक पोस्ट साझा की, जिसमें उन्होंने नदीम को अपना ‘सुकून’, ‘घर’ और ‘परिवार’ बताया. इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने कयास लगाने शुरू कर दिए कि माही और नदीम एक-दूसरे को डेट कर रहे है.
अंकिता लोखंडे ने ट्रोलर्स को लगाई लताड़
माही को ट्रोल होता देख उनकी करीबी दोस्त और ‘पवित्र रिश्ता’ फेम अंकिता लोखंडे ने इंस्टाग्राम पर एक लंबा नोट साझा कर सच्चाई बताई है अंकिता ने लिखा कि आज मैं एक सेलिब्रिटी के तौर पर नहीं, बल्कि एक दोस्त के नाते बोल रही हूं. माही और नदीम के रिश्ते पर लोगों के भद्दे कमेंट्स देखकर मैं बहुत दुखी हूं. मैं माही, जय और नदीम तीनों को बहुत अच्छे से जानती हूं. सच तो यह है कि नदीम हमेशा से माही और जय के लिए एक पिता के समान रहे है और उनकी बेटी तारा के लिए भी उनका रिश्ता वैसा ही है. अंकिता ने आगे कहा कि कुछ रिश्ते भरोसे और सम्मान पर टिके होते हैऔर बाहरी लोगों को उन्हें जज करने का कोई हक नहीं बनता है. उन्होंने नदीम को एक ‘फरिश्ता’ बताया जो मुश्किल वक्त में हमेशा उनके और अन्य दोस्तों के साथ खड़े रहे है.
जय भानुशाली ने भी तोड़ी चुप्पी
तलाक के बाद पहली बार इस विवाद पर जय भानुशाली ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने अंकिता लोखंडे की पोस्ट को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर रीपोस्ट करते हुए लिखा, शुक्रिया अंकिता, तुमने जो भी कहा मैं उससे पूरी तरह सहमत हूं. जय के इस जवाब ने साफ कर दिया है कि माही और नदीम के बीच डेटिंग की खबरें महज अफवाह है और नदीम उनके परिवार का अभिन्न हिस्सा है.
कौन हैं नदीम नादज?
नदीम नादज बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के सबसे पुराने और भरोसेमंद दोस्तों में से एक है. वह सलमान खान की टेलीविजन प्रोडक्शन कंपनी (SK TV) के सीईओ है. माही और जय के बच्चों के साथ भी उनका गहरा लगाव है, यहां तक कि उनकी बेटी तारा उन्हें प्यार से ‘अब्बा’ कहकर बुलाती है. माही ने हाल ही में अपने vlog में उन दावों को भी खारिज किया जिनमें कहा गया था कि उन्हें जय से 5 करोड़ रुपये (Alimony) मिली है. उन्होंने कहा कि लोग बिना जानकारी के अफवाहें फैला रहे है और वे दोनों मिलकर अपने बच्चों की परवरिश पर ध्यान दे रहे है.