India News (इंडिया न्यूज़), Ankita New Film, दिल्ली: बिग बॉस 17 की ट्रॉफी की रेस से बाहर हुई अंकिता लोखंडे की किस्मत अब चमक चुकी है। बिग बॉस के घर से बाहर निकलते ही उनके हाथ में एक बड़ी फिल्म लग गई है। बता दे की एक्ट्रेस जल्द ही रणदीप हुड्डा के डायरेक्शन में बनी फिल्म “स्वतंत्र वीर सावरकर” में नजर आने वाली है। जिस बात की अनाउसमेंट उन्होंने खुद पोस्ट करते हुए दी।

इस फिल्म में नजर आएंगे अंकिता लोखंडे

बता दे कि बिग बॉस 17 में नजर आई अंकिता लोखंडे अब जल्द ही फिल्म “स्वतंत्र वीर सावरकर” नामक फिल्म में नजर आएंगे। यह फिल्म एक जीवनी पर आधारित है। पवित्र रिश्ता एक्ट्रेस रणदीप हुड्डा की डायरेक्शन में बनी फिल्म का हिस्सा बनने वाली है। जिसमें वह लीड रोल करते हुए देखी जाने वाली है।

क्या है फिल्म की कहानी?

“स्वतंत्र वीर सावरकर” फिल्म की कहानी के बारे में बताएं। तो यह ऐतिहासिक व्यक्ति के जीवन पर आधारित फिल्म है। इस फिल्म में रणदीप हुड्डा डायरेक्शन कर रहे हैं और यह उनके डायरेक्शन में बनी पहली फिल्म होने वाली है।

ऐसे में फिल्म को लेकर बात करते हुए रणदीप ने मीडिया में कहा, “श्री सावरकर के साथ कालापानी में लगभग 2 साल बीतने के बाद अब उनके लिए आजादी की ओर कदम बढ़ाने का समय आ गया है, लेकिन इसने मुझे एक अभिनेता के रूप में खुद से आगे बढ़कर एक फिल्म डायरेक्टर बनने और बहुत कुछ करने के लिए प्रेरित किया है”

यह किरदार आएंगे फिल्म में नजर

आखिर में बता दे कि रणदीप हुड्डा के अलावा इस फिल्म में अंकिता लोखंडे और अमित सियाल एक्टिंग करते नजर आने वाले हैं। वही यह फिल्म 22 मार्च 2024 को दो भाषा में रिलीज की जाएगी। जिसमें पहली हिंदी और दूसरी मराठी है। आखिर में बता दे की “स्वतंत्र वीर सावरकर” भारत की स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर की बायोपिक है जो जल्दी बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है।

 

ये भी पढ़े: