India News (इंडिया न्यूज़), Annapoorani Controversy: द देवी ऑफ फूड को 29 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया था। नयनतारा की प्रमुख भूमिका वाली यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीमिंग के बाद से ही मुश्किल में फंस गई है। निर्माताओं के खिलाफ भगवान राम को नीचा दिखाने और ‘लव जिहाद’ को बढ़ावा देकर धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में शिकायत दर्ज की गई थी। शिवसेना के पूर्व नेता रमेश सोलंकी (Ramesh Solanki) ने एक्स (ट्वीटर) पर शेयर किया कि उन्होंने इस ‘हिंदू विरोधी फिल्म’ को लेकर निर्माताओं के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। ज़ी ने एक माफीनामा जारी किया है, जिसमें ‘अन्नपूर्णी’ को नेटफ्लिक्स से ‘संपादित होने तक’ हटाने का हवाला दिया गया है।
जी हां, साउथ की मशहूर एक्ट्रेस नयनतारा (Nayanthara) की फिल्म ‘अन्नपूर्णी’ (Annapoorani) इन दिनों विवादों से घिरी हुई है। वहीं, विवाद बढ़ता देख अब नेटफ्लिक्स ने नयनतारा की फिल्म को डिलीट कर दिया है।
आपको बता दें कि नेटफ्लिक्स ने ‘अन्नपूर्णी’ को ओटीटी प्लेटफॉर्म से हटा दिया है। इस फिल्म में भगवान राम को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है, जिस वजह से कई लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई। इस मूवी में भगवान श्रीराम को ‘मांस खाने वाला’ बताया गया है, जिस वजह से ये मूवी लगातार कंट्रोवर्सी का हिस्सा बन गई है।
सोशल मीडिया पर लगातार नेटफ्लिक्स को बैन करने की मांग की जा रही है। वहीं विवाद बढ़ता देख नेटफ्लिक्स ने फौरन इसपर एक्शन लिया और हिंदुओं की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए नयनतारा की फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म से हटाने का फैसला लिया।
इस बात की पुष्टी साउथ फिल्मों के जानकार Christopher Kanagaraj ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट कर दी है। उन्होंने एक पोस्ट में लिखा, “एक हफ्ते पहले नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई लेडी सुपरस्टार फिल्म को अब स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म से हटा दिया गया है।”
बता दें कि मुंबई और जबलपुर में फिल्म के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है। जबलपुर में फिल्म की पूरी स्टार कास्ट, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर के खिलाफ एक हिंदूवादी संगठन ने FIR दर्ज कराई गई है।
बताया गया कि ‘अन्नपूर्णी’ फिल्म में कई ऐसे दृश्य हैं, जिसमें भगवान श्रीराम के खिलाफ अनर्गल टिप्पणियां करते हुए हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाई गई है। इसके अलावा इसमें ये भी दिखाया गया है कि श्री राम भगवान वनवास के दौरान जानवरों को मार कर मांस खाते थे।
Read Also:
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…