होम / Amitabh Bachchan: मालदीव विवाद पर अमिताभ बच्चन ने साधा निशाना? ट्वीट कर लिख दी ये बात

Amitabh Bachchan: मालदीव विवाद पर अमिताभ बच्चन ने साधा निशाना? ट्वीट कर लिख दी ये बात

Nishika Shrivastava • LAST UPDATED : January 10, 2024, 8:11 pm IST

India News (इंडिया न्यूज़), Amitabh Bachchan on Maldives Row: बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहते हैं। सदी के महानायक उन फिल्मी सितारों में से एक हैं, जिन्होने सबसे पहले बीते दिनों चल रहे मालदीव विवाद पर भारत का समर्थन किया था। इसके बाद कई फिल्मी सितारे भी साथ आए और मालदीव विवाद पर भारत का समर्थन किया था। बता दें कि भारत के विरुद्ध जाकर मालदीव के नेताओं का बयान अब उल्टे उन पर ही भारी पड़ा है, जिसके बाद भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आत्मनिर्भरता का हवाला देते हुए भारत के आयरलैंड लक्षद्वीप पहुंचकर पूरी दुनिया की निगाहें यहां खींच ली थी।

भारतीय आयरलैंड की सुंदरता हर किसी को मंत्रमुग्ध कर गईं। जिसके बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस खूबसूरत जगह को टूरिज्म के लिए प्रमोट करने का आह्वाहन किया है।

मालदीव संकट पर अमिताभ बच्चन ने लिए मजे

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस कदम से भारतीय पर्यटकों ने मालदीव की बुकिंग कैंसिल करवानी शुरू कर दी, जिसके बाद मालदीव सरकार को करारा झटका लगा। मालदीव सरकार ने आनन-फानन में कदम उठाते हुए भारत का विरोध करने वाले 3 मंत्रियों को सस्पेंड कर दिया था। इसके बाद स्थिति को संभालने के लिए अगला कदम उठाते हुए मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मोइज्जू तुरंत चीन की यात्रा पर निकल गए।

राष्ट्रपति मोहम्मद मोइज्जू ने चीन पहुंचकर यहां के लोगों को मालदीव यात्रा पर आने के लिए प्रेरित किया। डैमेज कंट्रोल मूड में आए अब मालदीव के राष्ट्रपति के इन कदमों के बीच सुपरस्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने एक क्रिप्टिक ट्वीट किया है।

अमिताभ बच्चन ने मालदीव पर साधा निशाना?

सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने इन घटनाक्रमों के बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर एक ट्वीट कर लिखा, “अब पछताए होत क्या, जब चिड़ियाँ चुग गयीं खेत।” अमिताभ बच्चन का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर छा गया है। अमिताभ बच्चन के इस ट्वीट पर लोग जमकर कमेंट्स कर रहें हैं।

 

Read Also:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

T20 World Cup 2024: 1990 के दशक की किट की याद दिलाती है न्यूजीलैंड की नई जर्सी, दक्षिण अफ्रीका ने भी विश्व कप के लिए जर्सी को किया लांच
Bomb Threat Emails: नागपुर और गोवा समेत इन हवाईअड्डों को बम से उड़ाने की धमकी, बढ़ाई गई सुरक्षा-Indianews
Ibrahim Ali Khan ने इंस्टाग्राम पर डेब्यू करने का किया वादा, कल सुबह करेंगे बड़ी घोषणा -Indianews
Ajmer Mosque: नकाब लगाकर मस्जिद में घुसे 3 बदमाश, पीट-पीट कर कर दी मौलवी की हत्या- Indianews
Ranveer Singh के हाथ लगा बड़ा प्रोजेक्ट, इस साउथ इंडस्ट्री के ब्लॉकबस्टर डायरेक्टर संग करेंगे राक्षस -Indianews
Viral Video: शादी फंक्शन में डांस कर रही थी महिला, हुआ कुछ ऐसा की घर में पसरा मातम
Numerology Lucky Gemstones: मूलांक से जानें अपना लकी स्टोन, होंगे शानदार लाभ
ADVERTISEMENT